Monday, March 10, 2025

तैयार हो रही 204 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन, होकर गुजरेगी इन-इन जिलों से

इंदौर: मध्य प्रदेश में इंदौर-दाहोद रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है. रेल परियोजना के तहत आने वाली टीही सुरंग का 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है. अगले तीन महीने में फिनिशिंग और ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो जाएगा। यानी माना जा सकता है कि जून तक सुरंग पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी। इस सुरंग की खास बात यह है कि सुरंग के अंदर तीन किलोमीटर तक बिना पटरी बिछाई जा रही है। 

6 साल से चल रहा सुरंग का काम

इंदौर-दाहोद रेल लाइन में टीही सुरंग का काम सबसे अहम था. तीन किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने का काम 6 साल से चल रहा था. इसका सिविल वर्क रेलवे ने पिछले साल ही पूरा कर लिया था. सुरंग के आगे के हिस्से की बात करें तो रेलवे ने फिनिशिंग से पीथमपुर, पीथमपुर से गुणावद के बीच पटरी बिछा दी है।

इंदौर से सीधा जुड़ेगा धार 

जल्द ही धार इंदौर से जुड़ जाएगा. इस प्रोजेक्ट को साल 2008 में मंजूरी मिली थी. जिसमें पहले सुरंग का कोई प्रस्ताव नहीं था। बाद में अधिकारियों ने सुरंग को प्रोजेक्ट में जोड़ दिया। वर्ष 2017-18 में टेंडर जारी किए गए। इसके बाद काम शुरू हुआ, लेकिन कोरोना की भेंट चढ़ गया। वर्ष 2017-18 में टेंडर जारी किए गए। इसके बाद काम शुरू हुआ। हालांकि कोविड के बाद रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को फ्रीज कर दिया और टेंडर को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया। आपको बता दें कि, टीही-पीथमपुर सुरंग के निर्माण से अब इंदौर से दाहोद तक सीधी रेलवे लाइन उपलब्ध हो जाएगी। जिससे इंदौर से दाहोद, गुजरात और महाराष्ट्र तक आसानी से यात्रा की जा सकेगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news