Friday, September 19, 2025

सिंधिया का आरोप: राहुल गांधी ने दिव्यांगजनों का किया अपमान

- Advertisement -

Gwalior Scindia  : राहुल गांधी के भोपाल में लंगड़े घोड़े वाले बयान पर अब भारतीय जनता पार्टी ने चुटकियां लेना शुरू कर दिया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर दौरे पर पहुंचे थे. उनके समर्थकों ने एयरपोर्ट पर ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने राहुल गांधी के लंगड़े घोड़े वाले बयान की तीखी निंदा की है.

Gwalior Scindia-दिव्यांगजनों को अपमानित कर रहे राहुल गांधी

सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि “मैं मीडिया के माध्यम से उन्हें समझाना चाहता हूं. मैं तो ऐसे अपशब्द को इस्तेमाल भी नहीं करूंगा. प्रधानमंत्री जी ने विकलांग का शब्द परिवर्तित करके दिव्यांग जन का नाम दिया और दिव्यांग जन वो होते हैं, जिन पर भगवान का विशेष आशीर्वाद रहता है, उनके लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना गलत है.” उन्होंने कहा कि, “दिव्यांग को तो हमें प्रणाम करना चाहिए, जबकि यह लोग उन्हें अपमानित करते हैं अब ऐसे लोग किस हद तक जाएंगे यह हम कल्पना भी नहीं कर सकते.”

आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार को लेकर जताया गर्व

ग्वालियर पहुंचे सिंधिया एमपीएल के शुभारंभ के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. एमपीएल की चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आईपीएल में जीतने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम कप्तान रजत पाटीदार के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि “इस बात की सभी को खुशी है कि मध्य प्रदेश का एक होनहार क्रिकेटर रजत पाटीदार जिसने लीग से छलांग लगाकर बेंगलुरु के रॉयल चैलेंजर्स टीम की कप्तानी की और आईपीएल के 18वे संस्करण में सभी के साथ मिलकर गोल्ड कप जीता. मध्य प्रदेश लीग ने ऐसे एक दो नहीं बल्कि 11 खिलाड़ियों को आईपीएल तक स्थान दिया है.

बेटे महाआर्यमन सिंधिया को लेकर कही बड़ी बात

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, “मुझे गर्व है कि मेरे लड़के महाआर्यमन सिंधिया ने इस एमपी लीग की शुरुआत की थी. इस साल दूसरा एडिशन ग्वालियर में खेला जा रहा है. कई खिलाड़ी हमारे पहले ही एमपीएल में शामिल हैं और इस साल महिला टीम्स की भी शुरुआत हो रही है.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news