Wednesday, July 2, 2025

किस्मत चमकी इन 4 टीमों के सितारों की: देखें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड और कितनी धनराशि

- Advertisement -

IPL 2025 Prize Money and Award Winners List: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल बाद आईपीएल में इतिहास रच दिया है। आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्‍स को 6 रन से हराकर खिताबी सूखे को खत्‍म किया है। वहीं, आईपीएल की विजेता-उपविजेता के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों पर बीसीसीआई ने जमकर धनवर्षा की है। इसके साथ ही टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्‍लेयर्स को अवॉर्ड के साथ प्राइज मनी भी दी गई है। आइये आपको भी बताते हैं कि कौन से खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड और कितनी प्राइज मनी मिली है?

किसे कौन सा अवॉर्ड और कितना पैसा मिला

विजेता – आरसीबी (20 करोड़)

 

उपविजेता – पंजाब किंग्‍स (12.5 करोड़)

 

तीसरा स्थान – मुंबई इंडियंस (7 करोड़)

 

चौथा स्थान – गुजरात टाइटन्स (6.5 करोड़)

ऑरेंज कैप – साई सुदर्शन (10 लाख)

 

पर्पल कैप – प्रसिद्ध कृष्णा (10 लाख)

 

मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीरीज – सूर्यकुमार यादव (15 लाख)

 

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन – साई सुदर्शन (10 लाख)

अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन – साई सुदर्शन 10 लाख, ट्रॉफी

 

सबसे ज्यादा चौके (88) – साई सुदर्शन (10 लाख)

 

सबसे ज्यादा छक्के (40) – निकोलस पूरन (10 लाख)

 

ग्रीन डॉट बॉल (115) – मोहम्मद सिराज 10 लाख

कैच ऑफ द सीजन – कमिंदु मेंडिस (10 लाख)

 

फेयर प्ले अवॉर्ड – चेन्नई सुपर किंग्स

 

पिच और ग्राउंड अवॉर्ड – अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली (50 लाख)

 

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन – वैभव सूर्यवंशी (टाटा कर्व)

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news