Wednesday, July 2, 2025

IPL की क्वीन प्रीति जिंटा एक मिनट में कमा लेती हैं करोड़ों!, जानें कुल संपत्ति

- Advertisement -

Preity Zinta: बड़े पर्दे की खूबसूरत अदाकारा प्रीति जिंटा सिर्फ एक उम्दा अदाकारा ही नहीं हैं, बल्कि एक अच्छी बिजनेसवुमन भी हैं. पंजाब किंग्स की मालकिन होने के अलावा वह प्रोडक्शन और फिटनेस इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं. यकीनन आप एक्ट्रेस की नेट वर्थ जानकर हैरान हो जाएंगे. शिमला की रहने वाली प्रीति जिंटा ने साल 1998 में फिल्मों में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म दिल से थी जिसमें उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया था. वीर जारा, लक्ष्य, कोई मिल गया, चोरी चोरी चुपके चुपके समेत कई हिट फिल्मों में अपनी भूमिका से पहचान हासिल की.

प्रीति जिंटा का है प्रोडक्शन हाउस
प्रीति जिंटा पिछले 7 सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं. आखिरी बार उन्होंने सनी देओल के साथ फिल्म भैयाजी सुपरहिट में काम किया था. भले ही वह बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन बिजनेसफील्ड में वह बहुत एक्टिव हैं. फिटनेस इंडस्ट्री में इन्वेस्टमेंट करने से लेकर PZNZ मीडिया के नाम से प्रोडक्शन हाउस चलाने तक प्रीति जिंटा फिल्मों से इतर काम करके भी काफी पैसा कमा रही हैं.

100 प्रतिशत बढ़ी IPL में इन्वेस्टमेंट
यही नहीं, प्रीति जिंटा IPL की क्रिकेट टीम पंजाब किंग्स की भी मालकिन हैं. वह करण पौल, नेस वदिया और मोहित बर्मन के साथ इस टीम को रन करती हैं. वह 2008 से टीम की को-ऑनर हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने उस वक्त इस टीम में 35 करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट की थी जिसकी अब वैल्यू 350 करोड़ रुपये है.

प्रीति जिंटा की नेट वर्थ
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीति जिंटा आज करोड़ों की मालकिन हैं. उनकी टोटल नेट वर्थ 183 करोड़ रुपये है. वह एक-एक ब्रांड एंडोर्समेंट के डेढ़ करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. उनकी दुनियाभर में अच्छी-खासी प्रॉपर्टी है. हाउसिंग डॉट कॉम के मुताबिक, मुंबई के पाली हिल में एक्ट्रेस का एक 17 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला है. उनका अपने होमटाउन शिमला में भी एक घर है जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपये है. इसके अलावा लॉस एंजेलिस में उनका एक आलीशान घर है जहां वह अपने बच्चों और पति जीन गुनइनफ के साथ रहती हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news