Monday, July 7, 2025

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस पर टूटा सियासी हमला, अब बीएनपी ने भी जताई नाराज़गी

- Advertisement -

बांग्लादेश: शेख हसीना के बाद खालिदा जिया की पार्टी ने भी बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर भारत के खिलाफ बयान देकर लोगों को गुमराह का आरोप लगाया है. ढाका में सोमवार 2 जून को एक बैठक में बीएनपी के प्रतिनिधि ने कहा कि यूनुस चुनाव नहीं कराना चाहते हैं, इसलिए भारत का नाम लेकर टाल-मटोल कर रहे हैं. बीएनपी के प्रतिनिधि सलाहुद्दीन का कहना था कि आप बार-बार कह रहे हैं कि एक देश बांग्लादेश में जल्दी से चुनाव चाहता है. हम पर भी आप भारत की तरह बात करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन क्या आप बताएंगे कि आप आखिर चुनाव क्यों नहीं करा रहे हैं?

सुधार को लेकर गंभीर नहीं यूनुस की सरकार
सलाहुद्दीन ने कहा कि सुधार को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. सरकार यह नहीं बता सकती है कि आखिर पिछले 10 महीने में क्या-क्या हुआ? जब 10 महीने में कुछ नहीं हुआ, तो अगले 10 महीने में क्या हो जाएगा?. सलाहुद्दीन के मुताबिक यूनुस की सरकार सिर्फ बयानबाजी पर चल रही है. सरकार न्यूट्रल नहीं है. एक पक्ष को बढ़ाने के लिए मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है. इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

27 पार्टियों की चाहत- दिसंबर में हो चुनाव
यूनुस की बैठक में सलाहुद्दीन ने कहा कि आपने जापान में यह बयान दिया कि सिर्फ एक पार्टी दिसंबर 2025 तक चुनाव चाह रही है. यहां हम 30 पार्टियां मौजूद है, जिसमें से सिर्फ 3 पार्टियां ही दिसंबर में चुनाव नहीं चाह रही है. सलाहुद्दीन ने कहा कि आप गौर से देख लीजिए कि हम 27 पार्टी एक साथ हैं. आपने जो बयान दिया, उससे हम लोगों को ठेस पहुंचा. बांग्लादेश के लोगों को धक्का लगा. बीएनपी के मुताबिक अगर दिसंबर 2025 में चुनाव नहीं कराए जाते हैं तो आने वाले वक्त में इसे संपन्न कराना आसान नहीं होगा. बीएनपी ने तुरंत ही चुनाव को लेकर रोडमैप जारी करने की मांग की है.

चुपचाप सुनते रहे यूनुस, कुछ नहीं बोले
बैठक में यूनुस बीएनपी की बातों को चुपचाप सुनते रहे. बैठक में मौजूद सूत्रों ने बांग्लादेशी अखबार प्रथम आलो को बताया कि चुनाव को लेकर यूनुस ने कुछ नहीं कहा है. बांग्लादेश की स्थानीय मीडिया के मुताबिक यूनुस को लगता है कि वे सही से चुनाव नहीं करा पाएंगे. यही वजह है कि यूनुस दिसंबर 2025 में चुनाव कराने से कन्नी काट रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news