Ukraine Attack Russia : एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में सीजफायर की कोशिशें जारी हैं, व्हाइट हाउस के हवाले से एक दिन पहले ही खबर आई कि रुस और यूक्रेन युद्ध विराम की और अग्रसर हैं लेकिन एक दिन के बाद ही यूक्रेन ने रुस पर बड़ा हमला बोला है. इस हमले में रुस के चार एयरबेस को उड़ाने का दावा किया गया है.
Ukraine Attack Russia :रुस के चार अहम एयरबेस तबाह
यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि रुस के सबसे बड़े और अहम एयरबेस मरमंस्क में ओलेन्या एयरबेस, इरकुत्स्क में बेलाया एयरबेस, इवानोवो में इवानोवो एयर बेस और डायगिलेवो एयर बेस को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. यूक्रेन ने रुस के एयरबेस को तबाह करने के लिए ड्रोन्स का इस्तेमाल किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन एयरबेस को यूक्रेनी ड्रोन्स ने निशाना बनाया गया है, वो यूक्रेन- रूस सीमा से काफी अंदर है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब से रुस यूक्रेन युद्ध शुरु हुआ है,ये हमला अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक है. ये हमला रुस के उपर यूक्रेन का तीसरा सबसे बड़ा हमला है. बताया जा रहा है कि यूक्रेन ने खास तौर से उन्ही एयरबेस को निशाना बनाया है,जिससे रुस लगातार यूक्रेन पर बम बरसा रहा है.
40 से ज्यादा रुसी बॉम्बर्स तबाह – यूक्रेन का दावा
हमले की बाद यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रुस के 40 से ज्यादा बॉम्बर्स को धाराशाही कर दिया है. रुसी के हैंगर्स में खड़े 40 विमान नष्ट कर दिये गये हैं. बताया जा रहा है कि यही वो विमान है जिससे रुस यूक्रेन पर लगातार बमबारी के लिए इस्तेमाल कर रहा था.
यूक्रेन ने रुस के किन विमानों को बनाया निशाना
यूक्रेनी सेना की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उनके ड्रोन्स ने रूस के बड़े बॉम्बर विमान जैसे Tu-95, Tu-22 और दुनिया के सबसे महंगे और दुर्लभ लडाकू विमानों में से एक A-50 जासूसी विमान को हमले में बर्बाद कर दिया है. रुस का Tu-95 विमान 1950 के दशक का विमान है लेकिन ये विमान अब भी कई क्रूज मिसाइल्स को ले जाने में सक्षम है और इस विमान के जरिये सेना दूर-दराज के शहरों को निशाना बनाने में सक्षम हैं. ये विमान इतने उन्नत हैं कि आज भी ये लंबी दूरी तक चल सकते हैं.
रुस के हाई स्पीड दुर्लभ जहाज तबाह – यूक्रेन का दावा
यूक्रेनी सेना के हमले मे जो दूसरे जहाज नष्ट होने की बात कही जा रही है वो Tu-22 है तो एक हाई स्पीड विमान है, और इसकी खासियत मिसाइल को कैरी करने का है.इन विमान के हमलों को रोकना युक्रेन के लिए आसान नहीं होता है जब तक वे अमेरिका या यूरोप के अत्याधुनिक सुरक्षा सिस्टम का इस्तेमाल न करें.
रुस का Tu-160 विमान दुनिया का सबसे बड़ा बमवर्षक विमान है. इसे 80 के दशक में बनाया गया था लेकिन आज भी ये विमान सेना का सबसे खतरनाक विमान माना जाता है. इस विमान के जरिये रुस ने यूक्रेन पर कई बार शक्तिशाली हमले किये हैं. रुस पर किये गये इन हमले को लेकर यूक्रेन का कहना है कि इन्ही रुसी विमानों के जरिये हर रात उनके शहरों पर बमबारी की जाती है. यूक्रेन ये मान रहा है कि अब इस हमले के बाद रुसी हमलों मे कमी आयेगी.
दुनिया भर में यूक्रेन के हमले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.तबाही की तस्वीरें दिखाई दे रही है, लेकिन अधिकारिक रुप से रुस या किसी अन्य देश की तरफ से इस हमले की आधिकारी जानकारी नही दी गई है.यूक्रेन ने कहा है कि उनके ड्रोन आगे भी उड़ते रहेंगे और जवाबी कार्रवाई जारी रखेंगे.