Monday, July 7, 2025

दिशा पाटनी का हॉलीवुड डेब्यू, ‘होलिगार्ड्स’ में निभाएंगी दमदार रोल

- Advertisement -

Disha Patani: दिशा पाटनी हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. वह 'होलिगार्ड्स' नाम की हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी. यह सुपरनैचुरल एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को निर्देशन ऑस्कर विजेता केविन स्पेसी कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए स्पेसी 20 साल बाद डायरेक्शन में हाथ आजमा रहे हैं. 'होलिगार्ड्स' में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की टोली है और इसे मेक्सिको में शूट किया गया है. फिल्म में डॉल्फ लुंडग्रेन, टायरीस गिब्सन और ब्रायना हिल्डेब्रांड जैसे सेलेब्स भी शामिल हैं. 'होलिगार्ड्स' एक फ्रेंचाइजी का पार्ट है जिसका नाम 'स्टैटिगार्ड्स vs होलिगार्ड्स' है. 

यह फिल्म रोमांचक सुपरनैचुरल एक्शन से भरपूर है और पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान ही काफी चर्चा में है. हाल ही में दिशा की एक बिहाइंड-द-सीन्स फोटो वायरल हुई, जिसने उनके फैंस में काफी एक्साइटेड कर दिया. फिल्म की शूटिंग डुरांगो, मेक्सिको में हुई थी. यह फिल्म दिशा पाटनी के करियर का एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट है क्योंकि वह अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट के साथ ग्लोबल मंच पर कदम रख रही हैं. एक इंडस्ट्री इनसाइडर ने कहा, "दिशा इस साल जनवरी में डुरांगो, मेक्सिको में थीं, जहां उन्होंने टायरीस गिब्सन और हैरी गुडविन्स के साथ शो के पायलट के लिए शूटिंग की. उन सींस का फुटेज बेहद शानदार है."

इनसाइडर ने कहा, "दिशा पाटनी पर जो सीन फिल्माए गए हैं, उनके विजुअल्स बहुत ही अमेजिंग हैं. फैंस के लिए यह एक खास अनुभव होगा." हालांकि यह दिशा पटानी की पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म नहीं है. इससे पहले वह जैकी चैन के साथ 'कुंग फू योगा' में नजर आई थीं.  हॉलीवुड डेब्यू के अलावा, दिशा 'वेलकम टू द जंगल' के लिए भी तैयारी कर रही हैं, जो लोकप्रिय 'वेलकम' सीरीज की तीसरी फिल्म है और 2025 में रिलीज होने वाली है. दिशा पाटनी ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में आई तेलुगु फिल्म 'लोफर' से की थी. दिशा पाटनी ने बॉलीवुड में साल 2016 में बायोपिक 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से डेब्यू किया. 2017 में चीनी एक्शन-कॉमेडी 'कुंग फू योगा' में एक्टिंग करने के बाद, वह 'बागी 2', 'भारत', 'मलंग', 'कल्कि 2898 एडी' और 'कंगुवा' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में नजर आईं. वह 2019 में फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 सूची में भी शामिल थीं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news