Friday, November 21, 2025

IPL 2025: जोश हेजलवुड की वापसी से RCB को बड़ी राहत, चोट के बाद फिर से टीम में शामिल

- Advertisement -

RCB 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फैंस को IPL 2025 प्लेऑफ से पहले एक बड़ी खुशखबरी मिली है. RCB के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कंधे की चोट से उबरने के बाद टीम में दोबारा शामिल हो गए हैं. साथ ही, RCB ने जैकब बेथेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टिम सीफर्ट को अपने खेमे में जोड़ा है. इन दोनों खतरनाक खिलाड़ी के जुड़ने से टीम को मजबूती मिली है.

जोश हेजलवुड दोबारा RCB से जुड़े
इस सीजन में RCB के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हेजलवुड ने सिर्फ 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं, वे कंधे की चोट के कारण 27 अप्रैल से ही मैदान से बाहर थे. फिर 8 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के बाद BCCI द्वारा IPL को 7 दिनों के लिए निलंबित किए जाने के बाद वे ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने घर पर ही रिहैब पूरा किया और ब्रिसबेन में ट्रेनिंग करने के बाद, अब वह दोबारा RCB टीम के साथ वापस आ गए हैं. हालांकि, क्या वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होंगे. यह एक सवाल बना हुआ है. RCB ने लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में ब्लेसिंग मुजरबानी को अनुबंधित किया गया है, इस स्तर पर उनका सीमित अनुभव हेजलवुड की वापसी को और भी महत्वपूर्ण बनाता है. मुजरबानी को अभी IPL में डेब्यू करना बाकी है.

टिम सीफर्ट ने जैकब बेथेल को किया रिप्लेस
इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज जैकब बेथेल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज में भाद लेने के लिए स्वदेश लौट गए हैं. RCB ने बाकी बचे मैचों के लिए बेथेल के स्थान पर न्यूजीलैंड के T20 विशेषज्ञ टिम सीफर्ट को अपनी टीम में शामिल किया है. बता दें कि, RCB पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. लेकिन शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद से हाई-स्कोरिंग मैच हारने के बाद शीर्ष-दो में जगह बनाने की उनकी कोशिशों को झटका लगा है. हेजलवुड की वापसी और टिम सीफर्ट के टीम से जुड़ने से RCB थिंक टैंक राहत महसूस कर रहा होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news