Friday, November 22, 2024

CM नीतीश के कार्यक्रम में जमकर हंगामा

नालंदा में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में जमकर हंगामा किया गया. शनिवार को सीएम एक निजी कार्यक्रम में रामभवन में स्व.रामनंदन प्रसाद सिंह उर्फ रामबाबू के मूर्ति का अनावरण किया गया. इस मौके पर एकंगरसराय आए थे, रामबाबू के पौत्र ललित किशोर महाधिवक्ता मौजूद थे. जहां लोगों ने जमकर हंगामा किया है.

बताया जा रहा है कि नालंदा के एकंगरसराय प्रखंड के कोशियावां गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में लोगों ने एक हत्या मामले में पुलिस की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने डीएसपी की गाड़ी भी रोक दी. लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग की. वहीं हंगामा के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी का महौल हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जद(यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी साथ में मौजूद थे.

आपको बता दें कि एक माह पूर्व एक युवक की हत्या कर गांव में ही पेड़ से लटका दिया गया था. युवक की पहचान अभिचरण पासवान के 25 वर्षीय पुत्र निर्मल कुमार भारती उर्फ़ जिल्ला के रूप में हुई थी. इसी मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया है. इसी बात को लेकर परिजनों ने सीएम के कार्यक्रम में हंगामा शुरू कर दिया. जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news