रायपुर
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल की करीबी नौकरशाह सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक प्रतिक्रिया आ रही है. कोई उनके सीएम भूपेश बधेल का साथ ली गई सेल्फी शेयर कर रहा है तो कोई पत्रकार के रिपोर्टिंग स्टाइल पर फिदा है.
यूक्रेन में महिला पत्रकार की रिपोर्टिंग का बाद अब छत्तीसगढ़ के पत्रकार की रिपोर्टिंग के लोग कायल हो रहे हैं. पत्रकार ने भ्रष्टाचार की आरोपी सैम्या चौरसिया से तीखे सवाल किये लेकिन अधिकारी ने कोई जवाब ना देना ही बेहतर समझा.
अब समझ आया Bhupesh Baghel जी, इतना ईडी-ईडी क्यों रटा करते थे!!!
अभी तो सिर्फ भ्रष्टाचार का वजीर गिरा है, सच की परते खुलने पर राजा भी गिरेगा!!!#सुपर_सीएम_गिरफ्तार pic.twitter.com/665u05fc6r
— PAWAN SHARMA (BJP-RAIGARH) (@pawansharma99) December 2, 2022
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की शीर्ष अधिकारियों में एक और मुख्यमंत्री के डिप्टी सचिव के तौर पर काम कर रही सौम्या चौरसिया को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशायल ने मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पिछले साल सौम्या चौरसिया के कई ठिकानो पर इंकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की थी, जिसमें करीब 100 करोड़ रुपये बरामद हुए थे. कहा तो यहां तक जा रहा है कि ये पैसा हवाला के जरिये लेन देन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. जब से सौम्या चौरसिया के ठिकाने पर इतना कैश मिला था जब से वो ईडी की भी रडार पर थी. ईडी ने उन्हें खनन घोटला और मनी लांड्रिंग के आरोपो में गिरफ्तार किया है.
सौम्या चौरसिया भूपेश बघेल सरकार में शीर्ष नौकरशाहों में शामिल हैं. फिलहाल वो मुख्यमंत्री के डिप्टी सेकरेट्री के तौर पर काम कर रही थी. सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर जब 2020 में इंकम टैक्स की छापेमारी हुई थी और 100 करोड़ रुपये मिले थे तब सीएम बधेल ने अपनी अधिकारी का पक्ष लेते हुए कहा था कि केंद्र सरकार उन्हें बदनाम करने के लिए बदले की भावना से कर रही है.केंद्र की सरकार राज्य की कांग्रेस सरकार के अस्थिर करना चाहती है इसलिए बदले की कार्रवाई कर रही है.
छत्तीसगढ़ में सौम्या चौरसिया को आम तौर पर लोग एक IAS अधिकारी के तौर पर जानते है लेकिन सौम्या चौरसिया पीसीएस अधिकारी है. मुख्यमंत्री की करीबी होने के नाते प्रमोट होकर वो उच्च पदों पर रही हैं.सीएम की डिप्टी बनने से पहले वो राज्य के कई जिलों में एसडीएम भी रह चुकी हैं.