Monday, July 7, 2025

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीएम मोदी ने 103 स्टेशनों का किया उद्घाटन, MP को 6 और छत्तीसगढ़ को 5 स्टेशनों की सौगात

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार, 22 मई को देशभर के 103 पुनर्विकसित अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। इनमें मध्यप्रदेश के 6 और छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशन भी शामिल हैं। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपने रेलवे नेटवर्क को आधुनिक बना रहा है और वंदे भारत, अमृत भारत, और नमो भारत जैसी ट्रेनें देश की प्रगति और गति की प्रतीक बन चुकी हैं। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नर्मदापुरम, और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंबिकापुर से कार्यक्रम में भाग लिया।

मध्यप्रदेश को 6 अत्याधुनिक स्टेशन मिले

अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के अंतर्गत मध्यप्रदेश में निम्न 6 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से पुनर्विकसित किया गया है:

  • नर्मदापुरम
  • शाजापुर
  • कटनी
  • ओरछा
  • सिवनी
  • श्रीधाम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि जल्द ही भोपाल स्थित बीएचईएल में वंदे भारत और मेट्रो कोच का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में वर्तमान केंद्र सरकार की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा, "अब सांसदों को संघर्ष नहीं करना पड़ता, केंद्र खुद पहल करता है।"
यादव ने स्वामी विवेकानंद के कथन — "21वीं सदी भारत की होगी" — को स्मरण करते हुए कहा कि आज यह भविष्यवाणी साकार होती दिख रही है। उन्होंने हाल की पहलगाम आतंकी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को सख्त जवाब दिया गया, जिससे अब विपक्ष भी राष्ट्रहित में स्वर मिला रहा है। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों का विशेष सम्मान भी किया गया।

छत्तीसगढ़ को 5 अमृत स्टेशन की सौगात

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का धन्यवाद देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ को निम्न 5 स्टेशनों का उन्नत रूप प्राप्त हुआ है:

  • डोंगरगढ़
  • भानुप्रतापपुर
  • भिलाई
  • उरकुरा
  • अंबिकापुर

उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं, स्थानीय वास्तुकला, और संस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा, सुरक्षा और एक नया अनुभव मिलेगा।

देशभर में हो रहा रेलवे का कायाकल्प

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1300 से अधिक स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इन स्टेशनों को न केवल तकनीकी रूप से सशक्त किया जा रहा है, बल्कि भारतीय संस्कृति, स्थानीय पहचान, और विरासत को भी उनके डिज़ाइन में समाहित किया जा रहा है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news