Tuesday, January 27, 2026

दिल्ली पब्लिक स्कूल महनार के प्रिंसिपल की जहरीली शराब पीने से मौत, बिहार में लागू है शराबबंदी कानून

वैशाली :  शराबबंदी वाले राज्य बिहार में जहरीली शराब पीने से फिर एक की मौत हो गई. गुरुवार देर रात में जिले के महनार थाना क्षेत्र के डीपीएस पब्लिक में शराब पार्टी हुई थी. पार्टी में शराब पीने से डीपीएस के प्रिंसिपल जय प्रधान की तबियत बिगड़ गई. स्कूल के अन्य कर्मचारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. डीपीएस स्कूल के डायरेक्टर आमिर खान ने आरोप लगाया कि महनार थाना क्षेत्र में खुलेआम शराब बिक्री होती है. प्रिंसिपल ने शराब का सेवन किया था और शराब पीने से मौत हुई है.

मृतक प्रिंसिपल जय प्रधान दार्जिलिंग के न्यू जलपाईगुड़ी के रहने वाले थे. वह जिले के महनार में डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल के तौर पर 6 महीने से कार्यरत थे. बताया जाता है कि वह स्कूल कैंपस में ही रहते थे.

Latest news

Related news