Friday, August 8, 2025

बिहार में फिर टल सकता है निकाय चुनाव ! सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नया आदेश

- Advertisement -

पटना   अभिषेक झा (ब्यूरोचीफ)

बिहार में होने वाले निकाय चुनाव की तारीख एक बार फिर से बदल सकती है.सुप्रीम कोर्ट ने बिहार निकाय चुनावों में आरक्षण को लेकर नया आदेश जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश से निकाय चुनाव पर संकट और गहरा गया है. वहीं बिहार सरकार के साथ साथ राज्य निर्वाचन आयोग भी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के मामले में फंस सकता है.

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत औऱ जस्टिस जे. के. माहेश्वरी की बेंच ने गुरुवार को बिहार में निकाय चुनाव पर रोक लगाने वाली याचिका में नया आदेश जारी किया है.

कोर्ट ने अपने पिछले आदेश में सुधार किया है. दरअसल कोर्ट ने 28 नवंबर को जो आदेश जारी किया था उसमें कहा गया था कि इकनॉमकली बैकवार्ड क्लास कमीशन को डेडिकेटेड कमीशन यानि समर्पित आय़ोग नहीं माना जा सकता है. इसको लेकर भ्रम की स्थिति थी. आज सुप्रीम कोर्ट ने नया आदेश जारी किया है. इसमें साफ किया गया है वह इकोनॉमिकली बैकवार्ड क्लास कमीशन नहीं बल्कि एक्सट्रीमली बैकवार्ड क्लास कमीशन है. सुप्रीम कोर्ट के 1 दिसंबर के आदेश में कहा गया है- एक्सट्रीमली बैकवार्ड क्लास कमीशन को डेडिकेटेड कमीशन नहीं माना जायेगा. यानि बिहार का अति पिछडा वर्ग आय़ोग डेडिकेटेड कमीशन नहीं है

सुप्रीम कोर्ट से इस नये आदेश से ये साफ होता दिख रहा है कि बिहार में निकाय चुनाव फिर से टल सकता है. 30 अक्टूबर को बिहार के राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव की जो अधिसूचना जारी की है उसकी लाइऩ ये है-“बिहार सरकार द्वारा गठित समर्पित आय़ोग(डेडिकेटेड कमीशन) यानि अति पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपना प्रतिवेदन दिया है. उसके आधार पर नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी की जा रही है.” यानि बिहार का राज्य निर्वाचन आय़ोग ये कह रहा है कि राज्य अति पिछड़ा वर्ग आयोग डेडिकेटेड कमीशन है जबकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि वह डेडिकेटेड कमीशन नहीं है.

अब इसका मतलब साफ होता जा रहा है कि नगर निकाय चुनाव के टलने की पूरी संभावना है. सुप्रीम कोर्ट ट्रिपल टेस्ट वाले अपने आदेश में ये स्पष्ट कर चुका है कि राज्य सरकारों को डेडिकेटेड कमीशन बनाकर ये पता लगाना होगा कि कौन सा सामाजिक वर्ग राजनीतिक तौर पर पिछडा है. उसकी रिपोर्ट के आधार पर पिछड़ों को आरक्षण देना होगा. अब जब सुप्रीम कोर्ट ही ये कह रहा है कि बिहार का अति पिछड़ा वर्ग आय़ोग डेडिकेटेड कमीशन नहीं है तो फिर उसकी रिपोर्ट पर आरक्षण की व्यवस्था को कोर्ट कैसे करेगी

इससे पहले दो बार निकाय चुनावों की तारीख बदली जा चुकी है.इससे पहले हाईकोर्ट के पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को गलत करार देने के बाद  चुनाव टाले गए थे. राज्य निर्वाचन आयोग ने पटना हाईकोर्ट के 4 अक्तूबर को दिये आदेश के बाद चुनाव प्रक्रिया और तैयारी में संशोधन की जरूरत को देखते हुए निकाय चुनाव के लिए मतदान को स्थगित कर दिया था. बाद में नई तारीख जारी करते हुए 18 और 28 दिसंबर की तरीख मतदान के लिए रखी गई थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news