Monday, November 17, 2025

जबलपुर में नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, पंचायत विभाग के सहायक यंत्री पर मामला दर्ज

- Advertisement -

डिंडौरी: जबलपुर में सरकारी नौकरी का लालच देकर महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गढ़ा थाना क्षेत्र की 35 वर्षीय महिला ने पंचायत विभाग में पदस्थ सहायक यंत्री पंकज सिंह परिहार पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कुंडम थाने में मामला दर्ज कराया है. आरोपी ने महिला को नौकरी दिलाने के बहाने डिंडौरी बुलाया और अमरकंटक ले जाकर अधिकारियों से मिलवाने के बहाने जंगल में कार के अंदर दुष्कर्म किया।  

जानकारी के अनुसार जबलपुर निवासी आरोपी पंकज सिंह परिहार डिंडौरी जिले के समनापुर जनपद में पंचायत विभाग में सहायक यंत्री के पद पर कार्यरत है. कुछ समय पहले उसकी दोस्ती गढ़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला से हो गई. दोनों में अक्सर फोन पर बातचीत होने लगी. बातचीत के दौरान महिला ने बताया कि वह अकेले रहने के कारण बोर हो जाती है, इसलिए वह नौकरी की तलाश कर रही है और इसके लिए उसने कई जगह आवेदन भी किया है।  

बातचीत के दौरान आरोपी ने महिला को पंचायत विभाग में रिक्त पदों पर सरकारी नौकरी दिलाने का लालच दिया. महिला की शिकायत के अनुसार कुछ समय पहले पंचायत विभाग में रिक्त पदों का हवाला देकर पंकज सिंह से उसकी दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच अक्सर फोन पर बातचीत होने लगी। आरोपी ने महिला को सरकारी नौकरी का झांसा दिया और डिंडौरी जिले में पंचायत विभाग में रिक्त पदों का हवाला देकर मिलने के लिए बुलाया। शनिवार की सुबह महिला एक्टिवा पर दीनदयाल बस स्टैंड पहुंची, जहां से वह डिंडौरी के लिए रवाना हुई। 

आरोपी उसे डिंडौरी से अमरकंटक ले गया। डिंडौरी पहुंचने पर आरोपी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी अमरकंटक गए हैं, हमें वहां उनसे मिलना है। इसके बाद वह महिला को अपनी कार (एमपी 04 सीडब्लू 8866) में बैठाकर अमरकंटक ले गया, लेकिन वहां भी किसी अधिकारी से नहीं मिलवाया। शाम करीब 6 बजे आरोपी ने महिला से कहा कि वह जबलपुर जा रहा है और उसे छोड़ देगा। रास्ते में आरोपी ने शराब पी और कुंडम के पास कार में महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी की कार जब्त कर ली है। कुंडम थाना प्रभारी अनूप नामदेव ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई। आरोपी को परिवार सहित जबलपुर से रवाना होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की कार भी जब्त कर ली गई है। उसके खिलाफ पहले भी छेड़छाड़ के मामले दर्ज हैं। इसकी भी जांच की जा रही है।

जंगल में दुष्कर्म का आरोप

आरोपी ने नौकरी की प्रक्रिया के सिलसिले में महिला को डिंडोरी बुलाया और कहा कि वह उसे अमरकंटक ले जाएगा, जहां वह उसे अधिकारियों से मिलवाने का दावा कर रहा था। वापसी के दौरान आरोपी ने रास्ते में शराब पी और कुंडम के जंगल क्षेत्र में कार रोककर महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता किसी तरह जबलपुर पहुंची और तत्काल गढ़ा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कुंडम थाने में अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कुंडम पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पंकज सिंह परिहार को जबलपुर से रवाना होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पता चला है कि आरोपी अपने परिवार के साथ भागने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी की कार भी जब्त कर ली है, जिसमें घटना को अंजाम दिया गया था।

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पहले भी छेड़छाड़ के मामले दर्ज हैं। करंजिया जिले में पदस्थ रहते हुए भी उस पर गंभीर आरोप लगे थे। फिलहाल आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। इस मामले से एक बार फिर पता चलता है कि शातिर अपराधी किस तरह से महिलाओं को नौकरी का सपना दिखाकर उनका शिकार बना रहे हैं। लेकिन ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सख्त निगरानी और कठोर सजा की जरूरत है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news