Thursday, August 7, 2025

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज से दिया बड़ा संदेश..’सेनानी करो प्रयाण अभय,भावी इतिहास तुम्हारा है…

- Advertisement -

Rajnath Singh Big Message :  ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जवानों से मिलने गुजरात के भुज पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने आपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जवानों को बधाई दी. इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि आज का भारत केवल विदेशी हथियारों से ही लड़ाई नही लड़ रहा है बल्कि हमारे देश में बने हथियार भी अचूक और अभेद्य हैं. भारत के ब्रम्होस मिसाइल की ताकत को खुद पाकिस्तान ने भी मान लिया है. ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को अपनी रौशनी से रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया है.

Rajnath Singh Big Message : जितनी देर में वो नाश्ता करते हैं उतनी देर में आपने पाकिस्तान को निबटा दिया…  

रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के मिसाइलों और ड्रोन समेत दूसरे हथियारों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि पाकिस्तान ने जो ड्रोन भेजे, उसके भारत के लोगों ने वीडियो बनाये. राजनाथ सिंह ने अपने जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि ‘जितनी देर में वे लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने पाकिस्तान को निपटा दिया.’ रक्षामंत्री ने अपने जवानों के शौर्य तो सलाम करते हुए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता की लाइनें पढ़ीं-

सेनानी करो प्रयाण अभय, भावी इतिहास तुम्हारा है,
ये नखत अमाँ के बुझते हैं,सारा आकाश तुम्हारा है.

हमारे जवानों ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकाने बर्बाद किये

राजनाथ सिंह ने जवानों से कहा कि आपने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों को तबाह कर दिया है. अब वो आंतकयों के संगठन को एकबार फिर से खड़ा करने के लिए विश्वबैंक से मिले कर्जे के पैसे आतंकी मसूद अजहर को देने वाले हैं. पाकिस्तान सरकार इंटरनेशनल आतंकी मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपये देगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से भी कहा कि उन्होंने जो पैसा पाकिस्तान को दिया वो एक तरह से आतंकियों को ही मदद देने की तरह ही है.

 वर्तमान समय पाकिस्तान को कोई भी मदद आतंकियों को मदद देना ही होगा

राजनाथ सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में पाकिस्तान को किसी भी तरह की आर्थिक मदद टेरर फंडिंग से कम नहीं है. भारत तो ये चाहेगा कि अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष पाकिस्तान को किसी तरह की फंडिंग ना करे, उसे किसी भी तरीके से आतंकवाद को मदद करने में सपोर्ट ना किया जाये.

पाकिस्तान के परमाणु हथियाक कभी भी आतंकियो के हाथ आ सकते है

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक बाऱ फिर से दोहराया कि अगर पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार रहते है तो ये खतरे से कम नहीं है, क्योंकि ये हथियार कभी भी आतंकियो के हाथ आ सकते हैं .जो गंभीर चिंता का विषय है.

रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि लिबास आपका कागज का है,चिरागों का शहर है,चलना संभल-संभल कर क्योंकि तुम नशे में हो. राजनाथ सिंह  ने जवानों से कहा कि मैं चाहे जो कुछ बोलूं लेकिन मेरे शब्द आपके कार्य को मापने में कम ही साबित होंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news