Tuesday, January 27, 2026

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान IED ब्लास्ट, एक जवान घायल

रायपुर(RAIPUR)

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकले सीआरपीफ के जवान नक्सलियों के लगाये विस्फोटक की चपटे में आ गये. एक जवान घायल हुआ है. ब्लास्ट  में IED का इस्तेमाल किया गया है. घायल जवान फिलहाल अस्पताल में भर्ती है .

स्थानीय सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन के जवान उसूर क्षेत्र के गवगांव इलाके में मंगलवार की सुबह नक्सल विरोधी ऑपरेशन के लिए इलाके में बंदोबस्त कर रहे रहे थे कि तभी एक जवान दीपक पासवान का पैर घात लगाकर रखे गये IED पर पड़ गया और ब्लास्ट हो गया.जवान दीपक पासवान बुरी तरह से घायल हुआ है और अब अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है

Latest news

Related news