Tuesday, July 22, 2025

राजगढ़ में शादी की खुशी मातम में बदली, दुल्हन की एंट्री से पहले मासूम की मौत

- Advertisement -

राजगढ़: अपनी शादी को अलग हटके दिखाने के लिए लोग तरह-तरह के इंतजामात करते हैं. उन्ही में से एक दूल्हा-दुल्हन की फॉग एंट्री होती है, जिसमें ये दिखाने का प्रयास किया जाता है कि दूल्हा-दुल्हन बादलों से उतरकर जमीन पर आ रहे हैं. राजगढ़ में कुछ इस तरह का दिखावा 7 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत का कारण बन गया. शादी कि खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं.

 

नाइट्रोजन के बर्तन में गिरी मासूम
खुजनेर में 6 मई की रात एक शादी समारोह का आयोजन हुआ था, जिसमें दूल्हा दुल्हन की होने वाली फॉग एंट्री के लिए ठंडी नाइट्रोजन बर्तन में भरकर स्टेज के पीछे रखी हुई थी. जिसमें बाढ़गांव से अपने माता पिता के साथ शादी समारोह में शामिल होने आई 7 वर्षीय वाहिनी गुप्ता खेलते खेलते अचानक गिर गई, जिससे लगभग 80 प्रतिशत उसका शरीर जल गया. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां से इंदौर के अरविंदो अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान 10 मई की रात को उसकी मौत हो गई.

 

परिजनों ने आंखें की दान
स्थानीय क्लीनिक के डॉक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया, "बच्ची 70 से 80 प्रतिशत के लगभग जल गई थी. जिसे परिजन मेरे पास लेकर आए थे. मैंने तुरंत किसी बड़े हॉस्पिटल में एडमिट करने की सलाह दी. लेकिन बच्ची के कोई रिलेटिव जो डॉक्टर्स थे उन्होंने प्राथमिक उपचार किया और इंदौर रेफर कर दिया."डॉक्टर और परिजन बच्ची को जरूर बचा नहीं सके लेकिन समाज को बड़ा मैसेज दिया है. मृतक बच्ची के परिजनों ने उसकी आंखों को दान करने का फैसला किया है. इन नेत्रों का इस्तेमाल किसी जरूरतमंद के लिए की जाएंगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news