Thursday, January 22, 2026

दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, 17 साल से फरार आरोपी को ट्रेन से पकड़ा गया

दिल्ली पुलिस ने हत्या और बेटी से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आलम को 17 साल बाद चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के जलगांव जंक्शन पर गिरफ्तार किया गया. आलम पिछले कई सालों ने अपना भेष बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था. साथ ही वह पुलिस से बचने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में भी घूमता रहा था. हालांकि, आखिर में पुलिस ने उसे दबोच ही लिया.

दिल्ली पुलिस ने 30 अक्टूबर 2008 को आलम के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया था. हालांकि, पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही वह फरार हो गया. इसके बाद आलम की बेटी ने साल 2021 में अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इन दोनों ही मामलों में आलम की तलाश कर रही थी, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था.

2023 में मिली थी अंतरिम जमानत
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आलम को 28 फरवरी 2023 को अंतरिम जमानत मिली थी, जिसका उल्लंघन करके वह फरार हो गया. इसके बाद दिल्ली की एक कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. 6 मई 2025 दिल्ली पुलिस को मिली सूचना के बाद एक टीम आलम की गिरफ्तारी के लिए एमपी के इटारसी के रवाना हो गई. इसके बाद पुलिस टीम इटारसी में श्रमिक एक्सप्रेस पर सवार हो गई और चलती ट्रेन में गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

ट्रेन में 3 से 4 घंटे तक चला सर्च अभियान
करीब 3 से 4 घंटे तक चले सर्च अभियान के बाद पुलिस ने आलम को जलगांव जंक्शन पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आलम ने पिछले कुछ सालों में कई बार अपनी पहचान और जगह बदली. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने आलम ने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए महाराष्ट्र, बिहार और दिल्ली में भेष बदलकर घूमता रहा. वह गुजरात के वलसाड जा रहा था इस बीच पुलिस ने उसे चलती ट्रेन में दबोच लिया.

Latest news

Related news