Thursday, January 29, 2026

SHRADHA CASE UPDATE – पुलिस ने MURDER WEAPON बरामद किया, श्रद्धा की अंगूठी भी पुलिस के कब्जे में

दिल्ली :  श्रद्धा हत्याकांड मामले में अंधेरे में तीर चला रही दिल्ली पुलिस ने कुछ हथियार बरामद किए हैं. कहा जा रहा है कि हत्या के बाद जिस हथियार से श्रद्धा को टुकड़ों में काटा गया था पुलिस ने वो हथियार बरामद कर लिया है.

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की एक अंगूठी भी बरामद कर ली है.

दरअसल श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब कमरे में दूसरी लड़कियों को भी लेकर आता था. उन्हीं में से एक लड़की को आफताब ने श्रद्धा की अंगूठी गिफ्ट में दे दी थी.दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की वो अंगूठी बरामद कर ली है.

उम्मीद की जा रही है कि इन बरामदगी के बाद पुलिस को इस हत्याकांड को सुलझाने में मदद मिलेगी.

Latest news

Related news