Thursday, January 29, 2026

ऑपरेशन सिंदूर पर अदनान सामी ने दी प्रतिक्रिया, कहा….

पिछले महीने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी। इस कायराना हमले के 15 दिन बाद भारत ने एयर स्ट्राइक करते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसे भारत ने ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया है। इस जवाबी कार्रवाई के बाद से देशभर के नागरिकों का सीना चौड़ा हो गया है। यही नहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी भारतीय सेना की जयकार कर रहे हैं। इस बीच सिंगर अदनान सामी का रिएक्शन सामने आया है।

भारतीय मिलिट्री फोर्स की सराहना की
सिंगर अदनान सामी ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपना रिएक्शन देते हुए भारतीय मिलिट्री फोर्स की सराहना की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पोस्टर है जिस पर लिखा हुआ है कि ‘सिंदूर से तंदूर तक।’ इसे शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, ‘जय हिंद।’ इसके अलावा उन्होंने तिरंगे की इमोजी भी बनाई है।

यूजर्स दे रहे रिएक्शन
उधर, अदनान सामी की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भारतीय सेना को सलाम। अंततः न्याय हुआ…’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जय हिंद।’ हालांकि अदनान सामी यहीं नहीं रूके। उन्होंने एक के बाद एक कई अन्य पोस्ट भी शेयर किए हैं। नीचे देखें सिंगर के अन्य रिएक्शन

2016 में ली थी भारतीय नागरिकता
गौरतलब है कि अदनान सामी पाकिस्तान से हैं। वह करीब करीब डेढ़ साल तक बिना नागरिकता के इंडिया में रहे थे। दरअसल, भारतीय नागरिकता के लिए उनकी ओर से किए गए आवेदन को ठुकरा दिया गया था। साल 2016 में सिंगर ने इंडिया की नागरिकता हासिल कर ली थी। इससे पहले अदनान सामी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की भी निंदा की थी।

Latest news

Related news