Wednesday, November 19, 2025

आपातकालीन तैयारी के तहत पटना में 10 मिनट का ब्लैकआउट, प्रशासन ने की घोषणा

- Advertisement -

बिहार की राजधानी पटना एवं आसपास के इलाको में बुधवार को होने वाली मॉकड्रिल में 10 मिनट का ब्लैकआउट होगा. यह मॉकड्रिल शाम को सात बजे शुरू होगी. यह जानकारी पटना के जिलाधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि इस मॉकड्रिल के तहत शाम को 6. 58 बजे 80 स्थानों पर दो मिनट के लिए सायरन बजेगा. वहीं राज्य के पूर्णिया, कटिहार, अररिया, बेगूसराय, पटना और किशनगंज में ब्लैक आउट होगा. डीएम पटना के मुताबिक इस मॉक ड्रिल में करीब एक हजार लोग शामिल होंगे. इनमें सिविल डिफेंस, होमगार्ड और पुलिस बल के जवान शामिल हैं.

डीएम पटना ने इस जानकारी के साथ ही नागरिकों से इस मॉकड्रिल में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट 10 मिनट का है, इसमें नागरिकों का सहयोग बहुत जरूरी है. इसी क्रम में उन्होंने राज्य के सभी वाहन मालिकों से भी आग्रह किया है कि यदि मॉकड्रिल के वक्त वह गाड़ी चला रहे हों तो दस मिनट के लिए जहां भी रहें, वहीं पर रूक जाएं. उन्होंने कहा कि मोबाइल के इस्तेमाल से भी ब्लैकआउट प्रभावित होगा. इसलिए भरसक कोशिश करेंगे कि इन 10 मिनट के अंदर मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल ना करें.

6. 58 बजे बजेगा सायरन

डीएम के मुताबिक पटना शहर में चार स्थानों पर सायरन लगाए गए हैं. यह सायरन ठीक 6. 58 बजे बजने शुरू होंगे और दो मिनट तक लगातार बजते रहेंगे. इसी प्रकार राज्य में कुल 80 स्थानों पर सायरन की व्यवस्था की गई है. प्रशासिक अधिकारियों के मुताबिक बिहार में कुल 6 जगह पर मॉक ड्रिल की तैयारी की गई है. इनमें पटना, बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया शामिल है. इस मॉक ड्रिल के तहत दो तरीके से अभ्यास किया जाएगा. पहला तो यह कि हवाई हमले की दशा में सायरन बजाकर लोगों को कैसे अलर्ट किया और दूसरा सूर्यास्त के बाद हमला होने पर ब्लैकआउट कर कैसे बचाव किया जाए.

ऐसे बजेगा सायरन

मॉकड्रिल के तहत चिन्हित स्थानों पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में ठीक 6:58 बजे सायरन बजाया जाएगा. सायरन बजने के दो मिनट बाद लोग अपने घरों की बत्ती बंद कर लेंगे. डीएम पटना के मुताबिक यह अभ्यास अलर्ट रहने के लिए किया जा रहा है. इससे किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि सड़कों पर चलने वाली गाड़ियां भी इस समय में ब्लैक आउट के लिए बनाए गए नियम का पालन करेंगी. हालांकि इमरजेंसी सुविधा वाले वाहन व एंबुलेंस आदि को छूट रहेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news