Thursday, January 22, 2026

एक सट्टेबाज की पार्टी में शामिल होना पुलिस अफसरों को पड़ा महंगा, डीजीपी ने पीएचक्यू अटैच किया… अब एएसपी पर टिकी नजर

रायपुर। भिलाई में महादेव सट्टा एप के फरार सट्टेबाज धर्मेंद्र जायसवाल की आलीशान पार्टी में शामिल दो पुलिस अफसरों को डीजीपी ने हटा दिया है। सट्टेबाज की पार्टी में शामिल होना दोनों अफसरों को महंगा पड़ गया है। डीजीपी ने आदेश जारी कर टीआई कपिल देव पांडेय और एसआई चेतन चंद्राकर को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया है। डीजीपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में इस बात की चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि सट्टेबाज की आलीशान पार्टी में शामिल एडिशनल एसपी को लेकर डीजीपी क्या रुख अपनाएंगे। 

विधानसभा चुनाव के दौरान महादेव सट्टा एप को लेकर पूरे प्रदेश में काफी माहौल रहा था। तब भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया था। जांच एजेंसियों की लगातार कार्रवाई भी जारी थी। जांच एजेंसियों के दबाव के चलते महादेव सट्टा एप का सट्टेबाज धर्मेंद्र जायसवाल फरार हो गया। पुलिस रिकॉर्ड में सट्टेबाज अभी भी फरार है। इसी बीच हाल ही में भिलाई की पॉश कॉलोनी में सट्टेबाज की आलीशान पार्टी को लेकर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल हुए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए वीडियो और फोटो में एक एडिशनल एसपी के अलावा एक टीआई और एक एसआई नजर आ रहे हैं। एक टीआई ने तो कमाल ही कर दिया। 

पुलिस अधिकारी फरार सट्टेबाज के छोटे भाई जो एक मामले में आरोपी है, के कंधे पर हाथ रखकर पार्टी में टहलते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में पुलिस के आला अधिकारी शराब पीते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो और फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड होने के बाद डीजीपी ने इसे गंभीरता से लिया है। एक टीआई और एक एसआई को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। 

भिलाई की पॉश कॉलोनी में सट्टेबाज की आलीशान पार्टी में एडिशनल एसपी, टीआई और एसआई के शामिल होने की खबर थी। यह भी बताया था कि सट्टेबाज की आलीशान पार्टी में अफसरों के शामिल होने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इसमें हमने पार्टी में शामिल एडिशनल एसपी समेत दोनों पुलिस अफसरों के नाम भी उजागर किए थे। अब आम जनता की निगाहें एएसपी पर टिकी हैं कि प्रदेश के डीजीपी क्या करते हैं।

Latest news

Related news