Sunday, July 6, 2025

हूति विद्रोहियो के हमले के कारण दिल्ली से तेल अवीव जा रही फ्लाई आबूधाबी डायवर्ट, विमान वापस आ रहा है दिल्ली

- Advertisement -

Israel Ben Gurion Airport Attack : रविवार अलसुबह इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुए हूति विद्रोहियों के हमले के काऱण तेल अवीव जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट को बीच रास्ते में ही डायवर्ट कर दिया गया है. एअर इंडिया का विमान AI139 को अब आबू धावी से वापस दिल्ली लाया जा रहा है. इस विमान को 3 मई की सुबह अबू धाबी डायवर्ट कर दिया गया था.

Israel Ben Gurion Airport Attack : बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल से हमला 

दरअसल इजराइल फिलिस्तीन युद्ध के बीच अब हूति विद्रोहियों ने भी हमले शुरु कर दिये हैं. इन विद्रोहियों ने बेन गुरियन एयरपोर्ट पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया औऱ इजरायली सुरक्षाबल इसे रोकने में नाकाम रहे. मिसाइल बेन गुरियन एयरपोर्ट पर आकर गिरा. हलांकि एहतियात के दौरा पर पहले ही इस एअरपोर्ट से लैंडिग और टेकऑफ रोका हुआ था.फिर भी हमले के दौरान छह लोगों को चोटें आई हैं. अब इन सभी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 एयर इंडिया ने 3 से 6 मई तक रद्द की सभी उडानें  

एअर इंडिया ने इस घटना के संबंध में एक सूचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि यात्रियों-कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से 6 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. एयर इंडिया प्रवक्ता के मुताबिक ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है.

एअर इंडिया ने अपनी सूचना में कहा है कि जिन लोगों ने 3 मई से 6  मई के बीच उडानों के लिए टिकट बुक कराये हैं, वो या तो टिकट कैंसिल करा लें और रिफंड ले ले या फिर अपना टिकट रिशिड्यूल करा सकते हैं.

इजराइल पीएम नेतन्याहू ने बुलाई बैठक

हूती विद्रोहियों के हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक अपने अधिकारियो की एक अहम बैठक बुलाई . प्रधानमंत्री नेतन्याहू लगातार अपने मंत्रियों के साथ मिलकर विद्रोहियो से निबटने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news