Thursday, October 16, 2025

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा अब हर साल होगी- सीएम मोहन का फैसला

- Advertisement -

भोपाल: मध्य प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है। अब मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा हर साल होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया को जारी संदेश में कहा कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) सरकारी सेवा में समय पर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए हर साल परीक्षा आयोजित करेगा ताकि कोई भी पद खाली न रहे। इससे एक ही परीक्षा में विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों का चयन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार सुशासन के लिए ऐसे सभी प्रयास करने में सक्रिय है। 

मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के लिए सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। अधिकारी और कर्मचारी अंतिम पंक्ति तक सरकारी नीतियों और सुशासन का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने वाली सबसे महत्वपूर्ण इकाई हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया को जारी संदेश में ये विचार व्यक्त किए। बता दें, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा समय पर नहीं होने से इसकी तैयारी करने वाले कई युवा निर्धारित आयु सीमा पार कर जाते थे अब तैयारी कर रहे युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news