Monday, January 26, 2026

वानखेड़े स्टेडियम पर अपने नाम से पेवेलियन बनने पर सम्मानित अनुभव कर रहा : रोहित

Rohit Sharma Stand : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके नाम पर कोई स्टैंड बनेगा. रोहित ने कहा कि मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) द्वारा वानखेड़े स्टेडियम के दिवेचा पवेलियन लेवल 3 का नाम बदलकर रोहित शर्मा स्टैंड करने के फैसले से वह गर्व और सम्मान का अनुभव कर रहे हैं. ये उनके लिए भावुक कर देने वाला क्षण है.

Rohit Sharma Stand : कभी सोचा नहीं था…..

भावुक  क्रिकेटर रोहित शर्मा ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया, जब वह आजाद मैदान में अंडर-16 प्रशिक्षण के बाद मुंबई रणजी खिलाड़ियों को देखने जाते थे. उन्होंने कहा कि साल 2003-04 में, हम रणजी खिलाड़ियों को देखने ट्रैक पर जाते थे. तब से ही वानखेड़े से जुड़ी मेरी कई यादें हैं. स्टेडियम के पुनर्निर्माण के बाद हमने विश्व कप जीता. अब अपने नाम पर स्टैंड देखना अवास्तविक लगता है.

रोहित शर्मा का क्रिकेटिंग कैरियर   

रोहित ने 2007 में भारतीय टीम की ओर से डेब्यू किया था. वह 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अब तक 159 टी20आई, 273 एकदिवसीय और 67 टेस्ट मैच खेले हैं. पिछले साल बारबाडोस में टी20 विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कर दिया था. रोहित को 26 मई से शुरू होने जा रहे मुंबई टी20 लीग के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. 2018 में शुरू हुई टी20 मुंबई लीग, एमसीए द्वारा आयोजित एक प्रमुख घरेलू टी20 टूर्नामेंट है, जो युवा प्रतिभाओं के लिए मंच प्रदान करती है.

Latest news

Related news