Saturday, April 26, 2025

इस वित्त वर्ष ऑटो सेक्टर तोड़ सकता है अच्छे रिकॉर्ड! 50 लाख कारें बिकवाली का अनुमान

Auto Sector: देश में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट अब तक का सबसे ऊंचा स्तर बना सकता है। पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री इस वित्त वर्ष में नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए तैयार है, जिसमें घरेलू और निर्यात बिक्री कुल मिलाकर 50 लाख यूनिट को पार कर जाएगी। जबकि, सालाना वृद्धि दर धीमी होकर 2-4 फीसदी रह जाएगी। शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। क्रिसिल रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह लगातार चौथा साल है जब बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची है, हालांकि कोरोना महामारी के बाद वित्त वर्ष 2023 में 25 फीसदी की वृद्धि के बाद से बिक्री में काफी कमी आई है।

यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री में उछाल

रिपोर्ट के मुताबिक, नए लॉन्च, ब्याज दरों में कमी, सीएनजी को अपनाने में बढ़ोतरी और ग्रामीण इलाकों में अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए इस वित्त वर्ष में यूटिलिटी व्हीकल (यूवी) बिक्री में बढ़ोतरी को बढ़ावा देंगे। क्रिसिल रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी ने कहा, "इस वित्त वर्ष में पीवी वृद्धि 2-4 प्रतिशत होगी, लेकिन यूवी वृद्धि 10 प्रतिशत होगी, जिसे नए लॉन्च का समर्थन प्राप्त है। यूवी का वॉल्यूम में 68-70 प्रतिशत योगदान होगा। 

ग्रामीण क्षेत्रों में मांग

उन्होंने कहा कि सामान्य से बेहतर मानसून और ब्याज दरों में कमी से ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार की उम्मीद है, जिससे एंट्री-लेवल कारों की मांग में सुधार होगा। बेहतर नकदी प्रवाह और मजबूत नकदी अधिशेष मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को अपने उच्च पूंजीगत व्यय को निधि देने की अच्छी स्थिति में रखेगा और उनकी बैलेंस शीट मजबूत रहेगी और क्रेडिट प्रोफाइल स्थिर रहेगी। पिछले वित्त वर्ष में कुल वॉल्यूम में घरेलू बाजार का योगदान 85 प्रतिशत था, जबकि निर्यात का योगदान बाकी था। ईंधन मिश्रण भी तेजी से विकसित हो रहा है। सीएनजी से चलने वाले पीवी की मांग बढ़ रही है। कम परिचालन लागत और 7,000 से अधिक ईंधन भरने वाले स्टेशनों के तेजी से बढ़ते नेटवर्क के कारण इस वित्त वर्ष में उनका हिस्सा 15 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है। 

पीवी पूंजीगत व्यय 30,000 करोड़ रुपये अपेक्षित

रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि "वर्तमान भू-राजनीतिक तनाव निर्यात की गति को प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन OEM मैक्सिको, खाड़ी देशों, दक्षिण अफ्रीका और पूर्वी एशिया जैसे वैकल्पिक बाजारों की ओर रुख कर सकते हैं।" क्रिसिल रेटिंग्स की निदेशक पूनम उपाध्याय ने कहा, "इस वित्त वर्ष में PV पूंजीगत व्यय 30,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है, क्योंकि OEM क्षमता बढ़ा रहे हैं, EV निवेश में तेजी ला रहे हैं और स्थानीयकरण और डिजिटल उन्नयन को बढ़ावा दे रहे हैं। हालांकि, यह उच्च पूंजीगत व्यय टिकाऊ बना हुआ है, जिसे मजबूत आंतरिक संचय और नकद अधिशेष का समर्थन प्राप्त है, जबकि पूंजीगत व्यय-से-एबिटा 0.5 गुना पर स्थिर बना हुआ है।"

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news