बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोसी पुनर्वास परियोजना की कार्य प्रगति की समीक्षा करने पहुँचे . जहाँ सीएम की तरफ से प्रशासन को निर्देश भी दिए गए . CM नीतीश कुमार ने कोसी पुनर्वास परियोजना के तहत बचे हुए कार्यों को तेजी से ख़त्म करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने ये आश्वासन दिया कि सरकार की तरफ से संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी. कोसी त्रासदी में रिलीफ के काफी कार्य किए गए, पूरे इलाके को योजना बनाकर विकसित किया जा रहा है.
इस दौरान बैठक में योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरुणीश चावला ने प्रेजेंटेशन के ज़रिये बिहार कोसी बेसिन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी दी. जिसमें जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव श्री एन० सरवन कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव श्री पंकज कुमार पाल एवं बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री संदीप कुमार आर0 पुदुकलकट्टी ने अपने-अपने विभागों द्वारा इस परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी दी.
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2007-08 में कोसी त्रासदी आयी थी, जिसमें हम लोगों ने अपने संसाधन से उस क्षेत्र में काफी रिलीफ के कार्य किए थे. उसी दौरान पूरे इलाके को विकसित करने की योजना बनायी गयी थी, उस पर काम किया जा रहा है. हम वहां जाकर एक- एक चीजों को देखते रहे हैं. वहां किये जा रहे सभी कार्यों की जानकारी लेते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कोसी पुनर्वास परियोजना के तहत कई कार्य किए गए हैं, जो भी बचे हुए कार्य हैं उसे तेजी से पूरा किया जाए.