Wednesday, April 23, 2025

बिहार की राजनीति में फिर चमकेगा ‘चिराग’, चुनाव लड़ने के संकेत से हलचल तेज

बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. इससे पहले सोमवार को बिहार के राजनीतिक गलियारों में बड़ा धमाका देखने को मिला. कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. चिराग पासवान के बहनोई और सांसद अरुण भारती ने ये बड़ा ऐलान किया है. चिराग पासवान हाजीपुर से मौजूदा सांसद हैं.

बिहार के जमुई से अरुण भारती ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. अगर पार्टी आदेश देगी, अगर पार्टी के कार्यकर्ता आदेश देंगे तो चिराग बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. क्योंकि बिहार की जनता चिराग पासवान को चाहती है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही चिराग पासवान ने कहा था कि वह केंद्र से राज्य की राजनीति में वापसी करना चाहते हैं.

‘चिराग पासवान ने हमेशा बिहार को अपनाया है’

सांसद अरुण भारती ने यह भी कहा कि चिराग पासवान ने बिहार के विकास को अपनी राजनीति की धुरी बना लिया है. इसलिए ऐसा लगता है कि अगर गठबंधन में शामिल दल उन्हें आदेश देंगे तो वह विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी लोगों की एक ही आकांक्षा है कि चिराग पासवान बिहार में बड़ी जिम्मेदारी संभालें.

हालांकि. उन्होंने यह भी कहा कि ये सारी बातें गठबंधन के अंदर तय होंगी, उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. हम गठबंधन में हैं और इसकी सभी मर्यादाओं का पालन करेंगे. अरुण भारती ने कहा कि चिराग पासवान ने हमेशा बिहार को अपनाया है, बिहार का विकास किया है. वहीं, मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर उन्होंने कहा कि अभी कोई सीएम फेस नहीं है, जो भी तय होगा गठबंधन में तय होगा.

बिहार का सियासी तापमान गरमाया

चिराग पासवान ने हाल में यह कह कर बिहार का सियासी तापमान बढ़ा दिया था कि वह केंद्र से राज्य की राजनीति में लौटना चाहते हैं. इसके बाद से ही बिहार के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेजी से फैल गई थी कि वह क्या राजनीतिक कदम उठाएंगे? अब जबकि उनकी ही पार्टी के सांसद ने संकेत दिया है कि वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के भीतर सीट बंटवारे के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर दिलचस्प स्थिति पैदा हो सकती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news