Monday, July 7, 2025

निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार! 24,200 के करीब पहुंचा, बाजार में लौटी रौनक

- Advertisement -

वैश्विक बाजारों से कमजोरी संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (22 अप्रैल) को मामूली बढ़त लेकर लगभग सपाट खुले। हालांकि, प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स खुलते ही लाल निशान में फिसल गए।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 79,728.39 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:42 बजे यह 191.71 अंक या 0.24% की बढ़त लेकर 79,600 पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी आज मामूली बढ़त में खुला। सुबह 9:42 बजे यह 49.80 अंक या 0.21% की बढ़त के साथ 24,175.35 अंक पर था।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 शेयर बाजार खुलने के बाद गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और पावरग्रिड सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल थे।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, एटरनल, टाटा स्टील, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

अमेरिकी बाजारों में गिरावट

वॉल स्ट्रीट पर डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 2.48 प्रतिशत गिरकर 38,170.41 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 2.36 प्रतिशत गिरकर 5,158.20 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 2.55 प्रतिशत गिरकर 15,870.90 पर बंद हुआ। हालांकि, डॉव जोन्स से जुड़े वायदा 0.33 प्रतिशत आगे थे, जबकि एसएंडपी 500 वायदा और नैस्डैक 100 वायदा में लगभग 0.4 प्रतिशत की बढ़त हुई।

निफ्टी का आउटलुक

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा, “निफ्टी ने दो महीने के ब्रोडर कंसोलिडेशन के बाद अंततः 23,800 की मुख्य बाधा को निर्णायक रूप से पार कर लिया है, जो कि शुरू में 24,250 की ओर संभावित वृद्धि तथा उसके बाद धीरे-धीरे 24,600 की ओर बढ़ने का संकेत देता है। हम इंडेक्स पर अपने सकारात्मक दृष्टिकोण को दोहराते हैं तथा “गिरावट पर खरीद” रणनीति के साथ जारी रखने का सुझाव देते हैं। वहीं, हाल ही में आई तेजी के बाद एक मध्यवर्ती विराम या कंसोलिडेशन की संभावना को स्वीकार करते हैं। निवेशकों को अपनी स्थिति को तदनुसार संरेखित करना चाहिए तथा विपरीत रुख अपनाने से बचना चाहिए।”

इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने मार्च 2026 के लिए अपने निफ्टी टारगेट को संशोधित कर 24,970 कर दिया है, जो दिसंबर 2025 के लिए इसके पहले के लक्ष्य 23,784 से अधिक है। ब्रोकरेज ने उम्मीद जताई है कि निफ्टी वित्त वर्ष 27 के लिए अपनी अनुमानित आय 1,280 रुपये के 19.5 गुना पर कारोबार करेगा, जबकि पहले यह 18.5 गुना था।

आज इन कंपनियों के आएंगे Q4 नतीजे

निवेशकों की नजर कई कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों पर रहेगी। एचसीएलटी टेक (HCL Tech), डेल्टा कॉर्प और साइएंट डीएलएम आदि मंगलवार 22 अप्रैल को अपने नतीजे पेश करेंगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news