Thursday, January 29, 2026

Shrdha murder case- टीवी एक्टर नाजिर खान का सनसनीखेज खुलासा

मुंबई –

श्रद्धा वाकर हत्या कांड में एक टीवी एक्टर इमरान नाजिर खा का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वो पिछले साल जनवरी फरवरी में श्रद्धा से मिले थे.सोशल वर्क के दौरान उनकी मुलाकात श्रद्धा से हुई थी . नाजिर खान का कहना है कि श्रद्धा से मुलाकात के बाद उन्हें लगा कि वो बहुत उदास और परेशान भी थी. कारण पूछने पर श्रद्धा ने बताया था कि वो अपने ब्याय फ्रेंड की हरकतों से परेशान हैं. उसका ब्यायफ्रेंड ड्रग लेता और फिर आक्रमक हो जाता है. आफताब पिछले 2-3 साल से ड्रग का एडिक्ट था, उसके साथ मारपीट करता है . वो अपने ब्याय फ्रेंड के लिए कुछ करना चाहती थी. इमरान नाजिर के मुताबिक जिस तरह से वो अपने ब्यायफ्रेंड के लिए परेशान थी , उससे साफ लग रहा था कि वो अपने ब्यायफ्रेंड से बहुत प्यार करती थी, लेकिन उसका ब्यायफ्रेंड उसके साथ मारपीट करता था. ये बात काम के दौरान कई बार नाजिर को श्रद्धा ने बताया था.

नाजिर का कहना है कि उसे पैसों की दिक्कत नहीं थी, क्योंकि  जब नाजिर ने उसे पूछा कि अगर उसे पैसों की जरुरत हो बताये तब श्रद्धा ने कहा था , उसे पैसों की दिक्कत नहीं थी. वो बस अपने ब्यायफ्रेंड को ड्रग की आदत से बाहर निकालना चाहती थी.

Latest news

Related news