Thursday, January 29, 2026

Shradha murder case में आरोपी आफताब का खुलासा: मर्डर वेपन गुड़गांव में तो चॉपर महरौली के कूड़ेदान में फेंका.

दिल्ली

श्रद्धा मर्डर केस में मर्डर वेपन ढ़ूढ़ रही दिल्ली पुलिस के हाथ एक पुख्ता जानकारी लगी है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में आफताब ने बताया की उसने श्रद्धा के मर्डर में इस्तेमाल की गई आरी और ब्लेड को गुरुग्राम की DLF फेज 3 की झाड़ियो में फेंका है.वहीं चॉपड़ उसने महरौली के 100 फूटा रोड स्थित कूड़ेदान में फेंक दिया था.दिल्ली पुलिस की टीम 2 बार गुरुग्राम में उन झाड़ियो की जांच कर चुकी है.

पहले दिन 18 नवंबर की जांच के बाद दिल्ली पुलिस की टीम गुरुग्राम की झाड़ियो से कुछ सबूत लेकर निकली थी, जिसे CFSL जांच के लिए भेजा गया है.

इसके बाद 19 नवंबर की जांच में दिल्ली पुलिस मेटल डिटेक्टर के साथ गुरुग्राम गयी थी लेकिन उस दिन दिल्ली पुलिस खाली हाथ ही वापिस लौटी.

दिल्ली पुलिस आफताब को उस दुकान पर भी लेकर गयी थी जहाँ से आफताब ने आरी में लगने वाला ब्लेड खरीदा था.हार्डवेयर की ये दुकान आफताब के घर से महज 250 मीटर ही दूर है.पता चला है कि आरोपी आफताब आरी ब्लेड फेंकने के लिए लिफ्ट लेकर गुरुग्राम गया था, जिससे वह ट्रैक न हो सके

Latest news

Related news