Friday, April 25, 2025

विलेन के रोल में भी छाए रितेश देशमुख, गंभीर किरदारों से जीता दिल

Ritesh Deshmukh  : रितेश देशमुख ने बॉलीवुड में ज्यादातर कॉमेडी फिल्में ही की हैं, इस वजह से उनकी इमेज एक कॉमिक एक्टर की बन चुकी है. रितेश ने पिछले कुछ सालों में ऐसी फिल्में भी की हैं, जिनमें वह विलेन का किरदार निभाते भी नजर आए, साथ ही कुछ फिल्मों, सीरीज में गंभीर किरदारों में दिखे। जानिए, कौन सी हैं, वो फिल्में और सीरीज.

Ritesh Deshmukh :  रेड 2 
जल्द ही अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ रिलीज होगी. इस फिल्म में अजय देवगन ने एक इनकम टैक्स ऑफिसर का रोल किया है. फिल्म में वह एक राजनेता के घर पर छापा मारते हैं, इस नेता का किरदार रितेश देशमुख निभा रहे हैं. फिल्म का विलेन रितेश का किरदार ही है. अब तक फिल्म ‘रेड 2’ की जो झलक मिली है, उसमें विलेन के तौर पर रितेश काफी प्रभावित करते दिख रहे हैं. रितेश का लुक, डायलॉग काफी दमदार लग रहे हैं. इस फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने निर्देशित किया है.

मरजावां
‘एक विलेन’ फिल्म करने के बाद रितेश देशमुख फिल्म ‘मरजावां(2019)’ में भी विलेन बने. इस फिल्म में उनका विलेन का किरदार जरा हटकर रहा. फिल्म में उन्होंने एक बौने का रोल किया, जो की माफिया से जुड़ा है. फिल्म में रितेश के किरदार के कारण हीरोइन (तारा सुतारिया) की मौत हो जाती है. ऐसे में फिल्म का हीरो (सिद्धार्थ मल्होत्रा) रितेश के किरदार से बदला लेता है. इस फिल्म के निर्देशक मिलाप मिलन जवेरी थे.

लय भारी 
साल 2014 में रितेश देशमुख ने एक मराठी फिल्म ‘लय भारी’ की थी. इस फिल्म में रिेतेश ने डबल रोल किया. एक रोल सीधे-सादे शख्स का था, तो दूसरा किरदार एक गुंड़े का रहा. दोनों ही किरदारों में रितेश गंभीर नजर आए. इस फिल्म में रितेश की पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने कैमियो किया था. साथ ही सलमान खान खान भी कैमियो रोल में ‘लय भारी’ में नजर आए. इस फिल्म को निशिकांत कामत ने निर्देशित किया था.

पिल सीरीज में निभाया सीरियस रोल 
रितेश देशमुख ने एक सीरीज ‘पिल’ भी की. यह एक मेडिकल थ्रिलर सीरीज थी. इसमें रितेश ने एक सरकारी ऑफिसर का रोल निभाया था, जो मेडिकल, दवा माफिया के खिलाफ जंग लड़ता है. यह किरदार बहुत ही गंभीर किस्म का था, इसमें भी रितेश ने अच्छा अभिनय किया. 2024 में आई इस सीरीज को राजकुमार गुप्ता ने निर्देशित किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news