पूजा का समय घर में सबसे शांत, पवित्र और ऊर्जावान होता है. जब भी हम भगवान की आराधना करते हैं, तो उसका असर सिर्फ हमारे मन पर नहीं, हमारे पूरे शरीर और वातावरण पर भी पड़ता है. लेकिन अक्सर लोग पूजा के बाद कुछ ऐसे काम कर बैठते हैं, जो इस पवित्र ऊर्जा को नष्ट कर सकते हैं. अगर आप सच में चाहते हैं कि आपकी पूजा का पूरा फल मिले, तो इन बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है. आइए जानते हैं
1. किसी को श्राप देना
अगर आप पूजा के बाद किसी को कोसते हैं या बुरा कहते हैं, तो वो आपके अपने ही जीवन में परेशानी खड़ी कर सकता है. इसलिए इस समय वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए.
2. मांस या शराब का सेवन
पूजा के बाद शुद्धता बनाए रखना जरूरी है. ऐसे में मांस या मदिरा का सेवन करने से मन और शरीर की शुद्धता नष्ट होती है.
3. नाखून या बाल काटना
पूजा करने के बाद शरीर और मन दोनों विशेष ऊर्जा में होते हैं. ऐसे में नाखून या बाल काटना शुभ नहीं माना जाता. इससे नकारात्मकता बढ़ सकती है.
4. किसी का अपमान करना
पूजा के बाद मन शांत और कोमल होता है. ऐसे में अगर आप किसी से गलत तरीके से बात करते हैं या उसका अपमान करते हैं, तो आपके द्वारा की गई पूजा का असर खत्म हो सकता है.
5. साधु संत का अपमान
अगर कोई संत या साधु पूजा के समय या बाद में आपके घर आता है, तो उसे दरवाजे से लौटाना बहुत ही अशुभ माना जाता है.
6. भोग तुरंत न खाना
भगवान को चढ़ाया गया भोग थोड़ा रुक कर ही खाना चाहिए. तुरंत ग्रहण करने से उसका आध्यात्मिक महत्व कम हो सकता है.
7. शारीरिक संबंध बनाना
इस समय शरीर शांत अवस्था में होता है और ऊर्जा अंदर की ओर केंद्रित रहती है. इसलिए पूजा के तुरंत बाद इस प्रकार की गतिविधियों से बचना चाहिए.
8. नमक युक्त भोजन
पूजा के तुरंत बाद नमक वाला खाना खाना भी ठीक नहीं माना गया है. इससे शरीर की ऊर्जा असंतुलित हो सकती है.
9. पैर धोना
पूजा के तुरंत बाद पैर धोने से भी पूजा का असर कम हो सकता है. इसलिए थोड़ी देर रुककर ही स्नान या पैर धोने जैसे काम करें.