National Herald Case : बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है. इस चार्जशीट में सोनिया गांधी -राहुल गांधी के खिलाफ आरोप तय किये गये है. ईडी की इस चार्जशीट में कांग्रेस पार्टी के कई अन्य बड़े नेता जैसे सैम पित्रोदा और सुमन दुबे का नाम भी शामिल हैं. ईडी ने सैम पित्रोदा और सुमन दूबे को भी इस केस में पार्टी बनाया है.
National Herald Case में विशेष जज की टिप्पणी
प्रवर्तन निदेशालय ने ये चार्जशीट 9 अप्रैल को सुनवाई के लिए बनी विशेष अदालत में दाखिल किया था, जिसे स्पेशल जज विशाल गोगने ने कानूनी रुप से परखा. अब इस मामले पर अगली सुनवाई के लिए 25 अप्रैल 2025 की तारीख रखी गई है.
चार्जशीट पर अपनी टिप्पणी करते हुए विशेष जज विशाल गोगने ने कहा कि प्रस्तुत अभियोजन शिकायत को संज्ञान के पहलू पर विचार के लिए 25 अप्रैल 2025 को आगे लिया जाएगा. 25 अप्रैल को ईडी के वकील और जांच अधिकारी इस केस में केस डायरी भी अदालत में प्रस्तुत करें,ताकि अदालत उसे देख सके.
क्या है National Herald Case ?
सोनियां गांधी और राहुल गांधी पर आरोप है कि गाँधी परिवार ने ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की करोडों की संपत्ति पर धोखे से कब्जा कर लिया . AJL में राहुल गाँधी और सोनिया गांधी 38-38 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हैं.AJL वही कंपनी है, जो नेशनल हेराल्ड अखबार निकालती थी.
ईडी ने जब्त की नेशनल हेराल्ड की 661 करोड़ की संपत्ति
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी पिछले कई वर्षों के इस मामले की जांच कर रही है. हाल ही में एजेंसी ने नेशलन हेराल्ड की 661 करोड रुपये की संपत्तियां जब्त करने करनी शुरु की थी. जांच एजेंसी अब तक दिल्ली ,लखनऊ और मुंबई में इस कंपनी की संपत्तियों पर कब्जे के लिए नोटिस जारी कर चुकी है.