Saturday, July 5, 2025

राम मंदिर को IED ब्लास्ट से उड़ाने की धमकी, ट्रस्ट को मिला ईमेल

- Advertisement -

अयोध्या: अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की सुरक्षा पुख्ता है. मंदिर की सुरक्षा में उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने भरोसेमंद पुलिस अफसरों की तैनाती की है. बावजूद इसके, अराजक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. अब एक बार फिर अराजक तत्वों ने राम मंदिर को IED ब्लास्ट में उड़ाने की धमकी दी है. अराजक तत्वों ने यह धमकी ईमेल के जरिए श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आईडी पर भेजा गया है.

ट्रस्ट के एकाउंटेंट ने इस संबंध में साइबर थाना अयोध्या में शिकायत दी है. इस शिकायत के बाद साइबर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट और बीएनएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दर्ज FIR में बताया गया है कि मेल भेजने वाले ने खुद को ISI सेल का तमिलनाडु का इंचार्ज बताया है. उसने अपने ईमेल में लिखा है कि यह हमला तमिलनाडु में हुए घोटाले से ध्यान भटकने के लिए किया जाएगा.

मंदिर में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा
यह धमकी भरा ईमेल सोमवार की अल सुबह भेजा गया था. इस ईमेल आरोपी ने लिखा है कि "बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा". इस धमकी भरे मेल को देखने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने मंदिर प्रबंधन को सूचित किया. इसके तुरंत बाद मामले की जानकारी साइबर थाना पुलिस को दी गई. दूसरी ओर राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है. हालांकि पूरा सुरक्षा तंत्र सही पाया गया है.

व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू
राम मंदिर सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक इस धमकी में कोई दम नहीं है. बावजूद इसके इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या के अलावा अन्य सीमावर्ती जिलों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चला जा रहा है. इन सभी जिलों में सुरक्षा और गुप्तचर एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. साइबर थाना पुलिस अयोध्या से मिले इनपुट के मुताबिक जिस कंप्यूटर से मेल भेजा गया है, उसका आईपी एड्रेस ट्रैस कर लिया गया है. यह कंप्यूटर तमिलनाडु में है. अब साइबर थाना पुलिस मेल भेजने वाले की लोकेशन और पहचान ट्रैस करने में जुट गई है. इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस और तमिलनाडु पुलिस मिलकर ऑपरेशन चला रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news