Saturday, April 19, 2025

फसल समेटने गए थे, जिंदगी समेट ली आसमानी आग ने – तीन लोगों की मौत से मातम!

बिहार में इन दिनों बिना मौसम के बरसात देखने को मिल रही है, जिससे जान-माल का नुकसान हो रहा है. अब अरवल जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर पति-पत्नी और उनकी बेटी की जिंदा जल गई. ये हादसा अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में सोमवार को हुआ. तीनों की इस हादसे में मौत हो गई.

ये हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी इसे देखा उसकी आत्मा कांप गई. मृतकों की पहचान अरवल के शादीपुर गांव के निवासी अवधेश यादव (48), उनकी पत्नी राधिका देवी (45), और बेटी रिंकू कुमारी (18) के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार, बरसात शुरू होने के बाद परिवार वाले गेहूं का बोझ उठाने के लिए खेत में गए थे. तभी अचानक तेज बरसात होने लगी.

बिजली सीधे पुआल के टाल पर गिरी

ग्रामीणों ने बताया कि तेज बरसात होती देख तीनों उससे बचने के लिए खेत के पास में पुआल के समीप जाकर छिप के बैठ गए. इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली सीधे पुआल के टाल पर गिरी, जिससे पुआल में आग लग गई और तीनों उसकी चपेट में आ गए. पुआल सूखा पड़ा था, जिससे आग आग तेजी से फैली और कोई संभल नहीं पाया. सभी की मौत हो गई.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की जानकारी वंशी थाना और अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही बंसी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुआल की ढेर में तीनों के जले हुए शवों को देखा जा सकता है.

बेटी की होने वाली थी शादी

बताया जा रहा है कि अवधेश यादव की बेटी रिंकू कुमारी का 25 अप्रैल को तिलक और 29 अप्रैल को विवाह होने वाला था. गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के मुर्गी बीघा गांव में उसका विवाह तय किया गया था. घर में उसके विवाह की तैयाियां की जा रही थी, लेकिन रिंकू की डोली उठने से पहले उसकी मौत हो गई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news