Saturday, July 5, 2025

#ShradhaWalkar मर्डर केस के बाद महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला

- Advertisement -

मुंबई (Mumbai)

श्रद्धा मर्डर केस से पूरा देश दहला हुआ है,जिस तरह से प्रेम में फंसा कर उसकी हत्या की गई उसने उसने ‘भरोसा’ शब्द को कटघरे में खड़ा कर दिया है.श्रद्धा केस के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए  महिला आयोग और बाल विकास मंत्रालय को निर्देश दिया की महाराष्ट्र में ऐसी घटना  ना हो इसके लिए एक कोई ऐसा रास्ता ढ़ूढ़ा जाये जिससे कि लड़कियों के जीवन को सुरक्षित किया जा सके.  महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि क्यों की 18 साल के बाद लड़की को ना घर वाले और ना पुलिस ही रोक सकती है और बाद में ऐसी लड़कियां शादी कर के परिवार से दूर जाती है तो ऐसे में लड़की को पता रहता है कि  उसका परिवार भी उसका साथ नहीं देगा, ऐसे में लड़की के साथ क्या क्या हो सकता है है इसका नमूना दिल्ली में दिखाई दिया है .

महाराष्ट्र सरकार ने निर्देश दिया है कि पथक इसपर काम करे और जो घर से झगड़ा कर के गई लड़कियो के बारे में परिवार से डिटेल्स लेकर उन लड़कियो से संपर्क करे और उन्हें सहायता और सुरक्षा दोनों प्रदान करे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news