बांदा : एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार का भ्रष्टाचार पर डंडा चला है.सीएम योगी ने खुद कार्रवाई के आदेश दिये हैं. 2017 में बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 40 पदों पर फर्जी तरीके से नियुक्ति हुई थी. तत्कालीन कुलपति डॉ एस एल गोस्वामी और निदेशक एन के बाजपेई की मिलीभगत से फर्जी नियुक्ति हुई थी.
भ्रष्टाचार की जानकारी मिलने पर राज्य सरकार ने जांच शुरू करवाई. जांच में नियुक्तियों में अनियमितता पाई गई. स्टेनोग्राफर के 5 पद, वाहन चालक के 9 पद सहित कुल 40 पदों पर हुई थी फर्जी नियुक्ति.
मुख्यमंत्री योगी ने आदेश दिया है कि उस वक्त जो लोग पदों पर थे औऱ जिनकी मिलीभगत से भ्रष्टाचार हुआ है सभी जिम्मेवार लोगों से सरकार वसूली करेगी.