Thursday, October 23, 2025

तेजस्वी संग रोका की खबरों पर करण कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, नाराजगी में दिया बयान

- Advertisement -

टीवी एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के फैंस को इनकी शादी का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जल्द ही एक रियलिटी शो में दोनों सगाई कर सकते हैं। लेकिन, इस तरह की अफवाहों पर हाल ही में करण कुंद्रा ने नाराजगी जताई है। उन्होंने बाकायदा सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है। 

बोले- 'कॉल करके कंफर्म क्यों नहीं कर लेते?'
करण कुंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें लिखा है, 'नए जमाने के प्यारे टैबलॉयड। मैं अपनी शादी की खबरें पढ़-पढ़कर परेशान हो गया हूं। मैं क्योंकि दुबई में हूं तो अपनी सगाई का एलान शो पर करूंगा। हो सकता है कि ऐसी खबरें आपको नंबर देती हों और ये खबर आपकी प्राथमिकता हों। मगर, बता दूं कि आपमें से कई सारे लोग मुझसे और मेरे एजेंट से एक कॉल दूर हैं। आप कॉल करके कंफर्म क्यों नहीं कर लेते? अभी थोड़ा ज्यादा हो रहा है'।
 
बोले- 'मैं खुद एनाउंस कर लूं?'
करण ने आगे लिखा है, 'मेरी शादी, सगाई, रोका, बच्चा, ब्रेकअप, मिडलाइफ क्राइसिस मैं खुद एनाउंस कर लूं प्लीज। मेरी तरफ से आप सभी को बहुत प्यार और शुभकामनाएं'। इसके अलावा एक्टर ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वे तेजस्वी के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ लिखा है, 'सब एआई है, आई हम नागपुर में हैं…'।
 
बिग बॉस 15 में आए करीब
करण कुंद्रा की तेजस्वी प्रकाश से पहली मुलाकात रियालिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में हुई। इस शो में दोनों ने हिस्सा लिया था, शो पर ही वे एक-दूसरे के करीब आए। शो से बाहर आने के बाद अपने रिलेशनशिप को सबके सामने कबूल भी किया। करण कुंद्रा के करियर फ्रंट की बात करें तो वह एक फिल्म ‘मिसिंग फेस’ कर रहे हैं। इसके अलाव वह शो ‘लाफ्टर शेफ’ में भी नजर आते हैं। इस शो को कॉमेडियन भारती सिंह होस्ट करती हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news