Thursday, January 29, 2026

चिरंजीवी की ‘विश्वंभरा’ से आया पहला धमाका, ‘रामा रामा’ गाना बना ट्रेंडिंग

Chiranjeevi Rama-Rama : चिरंजीवी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘विश्वंभरा’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का टीजर पहले ही जारी हो चुका है, जिसे दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी. मेगास्टार चिरंजीवी की ‘विश्वंभरा’ अब पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है. वहीं, अब दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना जारी कर दिया है.

Chiranjeevi Rama-Rama : फिल्म का पहला गाना जारी
दरअसल, ‘विश्वंभरा’ अपने तय समय से पीछे चल रही है. टीजर को दर्शकों की नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी, जिसके बाद से टीम ने वीएफएक्स पर दोबारा काम करना शुरू किया. हालांकि, अब दर्शकों को खुश करने के लिए फिल्म का पहला गाना ‘रामा रामा’ आज हनुमान जयंती के विशेष अवसर पर जारी किया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गीत
पहली नजर में यह गीत भगवान श्रीराम को समर्पित है, जिसमें सर्वशक्तिमान के महत्व और महान कार्यों के बारे में बताया गया है. सरस्वती पुत्र रामजोगय्या शास्त्री ने इस गीत को लिखा है, जिसे शंकर महादेवन और लिप्सिका ने शानदार ढंग से गाया है. मेगास्टार के डांस मूव्स सरल और दमदार हैं, जो गाने की सादगी के अनुरूप हैं. एमएम कीरवानी ने इस भक्ति गीत  के लिए आकर्षक धुनें बनाई हैं. अब यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फिल्म के कलाकार
मल्लीदी वशिष्ठ द्वारा लिखित और निर्देशित ‘विश्वंभरा’ सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म होगी। फिल्म में तृषा और चिरंजीवी के साथ सुरभि, राम्या पसुपलेटी, ईशा चावला और अश्रिता वेमुगंती नंदूरी जैसे शानदार कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.फिल्म का संगीत मशहूर संगीतकार एमएम किरवानी ने दिया है. फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशंस ने किया है. फिल्म की रिलीज डेट के एलान होना बाकी है.

Latest news

Related news