Saturday, July 5, 2025

मुंबई हमले के राज़ खोलने की तैयारी में NIA, NIA को मिली Tahawwur Rana की 18 दिनों की कस्टडी, शुरू हुई पूछताछ

- Advertisement -

अमेरिका से तहव्वुर राणा Tahawwur Rana का भारत प्रत्यपर्ण हो चुका है. मुंबई हमले 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा इस वक्त भारत में है. एनआईए कोर्ट ने उसे 18 दिनों की कस्टडी में भेज दिया है. इस दौरान एनआईए मुंबई हमले से जुड़े तमाम पहलुओं पर पूछताछ करेगी। इस बीच उस वक्त की पहली फोटो सामने आई है.

अमेरिकी न्याय विभाग ने जेल द्वारा जारी की गई ब्राउन कलर की वर्दी पहने और अमेरिकी मार्शलों के साथ खड़े राणा की फोटो जारी कीं, जिन्हें 9 अप्रैल को एक सुरक्षित स्थान पर विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों की हिरासत में सौंपा गया. अमेरिकी मार्शल तहव्वुर राणा को भारतीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम के हवाले करते नजर आ रहे हैं.

NIA की कैद में Tahawwur Rana

फोटो में राणा की शक्ल तो नहीं दिख रही, लेकिन उसे ले जाता हुआ जरूर देखा जा सकता है. उसके शरीर को जंजीर से बांध रखा है, यानी कि काफी सुरक्षा के बीच उसे भारत को सौंपा गया है.

तहव्वुर राणा अब 18 दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में है, इस दौरान एजेंसी उससे विस्तृत पूछताछ करेगी, ताकि 2008 के हमलों के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाया जा सके. इन हमलों में कुल 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक घायल हुए थे। एनआईए ने सबसे पहले तहव्वुर का मेडिकल चेकअपल कराया. इसके बाद यहां से सीधे उसे NIA कोर्ट ले जाया गया.

डायरी में लिखे जाएंगे सारे जवाब

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से NIA जल्द ही पूछताछ शुरू कर देगी। ये पूछताछ NIA के SP और DSP रैंक के अफसर राणा से पूछताछ करेंगे. तहव्वुर राणा ये पूरी पूछताछ NIA के इंटेरोगेशन रूम में सीसीटीवी के सामने होगी। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी. NIA राणा की कस्टडी के दौरान रोजाना पूछताछ की एक डायरी तैयार करेगी.

ये भी पढ़ें-Tahawwur Rana से हमारा कोई लेना देना नहीं, वह कनाडाई नागरिक है-पाकिस्तान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news