अमेरिका से भारत पहुंचा तहब्बुर राणा, राणा को लेकर पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ स्पेशल विमान

0
38
Tahhabur Rana
Tahhabur Rana

Tahhabur Rana : मुंबई के 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत पहुंच गया है. राणा को लेकर NIA की टीम भारत पहुंची है. लंबे समय से तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित करने की कोशिश की जा रही थी, अब आखिरकार अब भारतीय जांच एजेंसी को इसमें सफलता मिली है. NIA की टीम ने अमेरिका में  तमाम औपचारिताओं को पूरी करने के बाद अब राणा को लेकर भारत पहुंच गई है.NIA और ROW की जॉइंट टीम राणा को लेकर भारत पहुंची है. पालम एयरपोर्ट पर उताया गया है राणा को लाने वाले स्पेशल विमान को. राणा को पहले NIA के मुख्यालय ले जाया जाएगा और फिर उसे 24 घंटे के भीतर एनआईए कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

Tahhabur Rana  को लाने के लिए भारत ने लड़ी 6 साल की लड़ाई

तहब्बुर राणा को भारत लाने के लिए भारतीय जांच एजेंसियां पिछले 6 वर्षों से कोशिशें कर रही थी. अब 6 वर्षो की कानूनी लड़ाई के बाद इसका प्रत्यर्पण संभव हो पाया है. राणा के भारत आने की खबर से उन पीडितों के घाव हरे हो गये हैं, जो 26/11 के हमले में घायल हुए थे या जिनके करीबी इस हमले में मारे गये थे. अब राणा को लेकर ये बहस शुरु हो गई है कि उसे भारत में कहां और कैसे रखा जाये.

मुंबई हमले के समय घटना के बारे में राणा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले छोटू चाय वाला के नाम से जाने जाने वाले मोहम्मद तौफीक का कहना है कि राणा को किसी खास सेल या अलग तरीके से जेल में रखने की जरुरत नहीं हैं. उसे जेल में कसाब की तरह बिरयानी खिलाने की जरुरत नहीं हैं. राणा को भारत लाने के बाद उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया है, फिर जानकारी के मुताबिक उसे पहले NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा फिर औपचारिक पूछताछ के बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट से NIA राणा की रिमांड मांगेगी.खबर है कि राणा को आज ही तिहाड़ जेल में शिफ्ट  कर दिया जायेगा.