Wednesday, October 15, 2025

बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया मप्र को 53 1.84 करोड़ रुपए तोफहा

- Advertisement -

भोपाल: मध्य प्रदेश को सड़क कनेक्टिविटी सुधारने के लिए एक और बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-34 के हिस्से को अपग्रेड करने का प्रस्ताव पास कर दिया है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी एक्स पर शेयर की है।

531.84 करोड़ रुपये की मंजूरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश के शाहगढ़-बक्सवाहा-नरसिंहगढ़-दमोह से नेशनल हाईवे-34 के 63.50 किलोमीटर लंबे हिस्से को पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन में अपग्रेड करने के लिए 531.84 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी मिल गई है।

4 बाईपास बनेंगे

आगे की जानकारी देते हुए लिखा है कि नेशनल हाईवे-34 उत्तराखंड के गंगोत्री धाम को मध्य प्रदेश के नेशनल हाईवे-44 (नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर) पर लखनादौन से जोड़ता है। शाहगढ़-दमोह खंड के उन्नयन में 5 प्रमुख पुल, बक्सवाहा, भटेरा, नरसिंहगढ़ और पिपरिया चंपत में 4 बाईपास और दमोह के निर्मित क्षेत्रों में सर्विस/स्लिप रोड (दोनों तरफ 1.3 किमी) शामिल हैं। इस राजमार्ग के जुड़ने से कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

लंबे समय से चल रही थी मांग

राष्ट्रीय राजमार्ग 34 प्रदेश के नरसिंहपुर, सागर, दमोह और राजगढ़ से होकर गुजरता है। इस मार्ग के उन्नयन की मांग लंबे समय से की जा रही थी। आपको बता दें कि, 63.50 किमी हिस्सा एमपी से होकर गुजरता है। इस मार्ग के उन्नयन से कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news