Friday, August 8, 2025

दिनदहाड़े दिल्ली में फायरिंग, प्रॉपर्टी डीलर की कार को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी

- Advertisement -

दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 में समाचार अपार्टमेंट्स के पास दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई. हमलावरों ने एक कार को निशाना बनाकर करीब 6 राउंड फायरिंग की. फायरिंग में किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है. ये वारदात करीब 4 बजे की है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस का कहना है कि कुछ बदमाशों ने घात लगाकर पहले दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर संजय की गाड़ी में आग लगाई. फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इतना ही नहीं बदमाशों ने गाड़ी के शीशे भी तोड़े. गनीमत रही कि इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर संजय या अन्य कोई गाड़ी में नहीं था. पुलिस इस एंगल को लेकर जांच कर रही है कि निजी दुश्मनी में या क्या किसी गैंगस्टर द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

मार्च में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई थी फायरिंग

इस वारदात से पहले देश की राजधानी में 3 मार्च को भी बड़ी वारदात हुई थी. उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में दो गुट आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई थी. इसमें 5 लोग घायल हुए थे. वारदात के बाद ये बात सामने आई थी कि ये घटना आपसी रंजिश की वजह से हुई.

चुनाव का मुद्दा रहा है दिल्ली का क्राइम

दिल्ली में अपराध को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार सवाल उठाती रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी ये मुद्दा खूब उठा था. इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि देश की राजधानी दिल्ली क्राइम कैपिटल बन गई है. उन्होंने कहा था, कानून-व्यवस्था बहुत बिगड़ गई है. गैंगवॉर, रंगदारी और महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं दिल दहलाने वाली हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था, दिल्ली सबसे असुरक्षित राजधानी है. यहां के लोग दहशत में रहते हैं. दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी जिसके हाथों में है, वो इसे संभालने में फेल हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news