दिल्ली
दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाला मामले में कारोबारी दिनेश अरोड़ा के सरकारी गवाह बनने की याचिक को मंजूरी मिल गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने याचिका मंजूर की है. दिनेश अरोड़ा को दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का करीबी बताया जाता है.
दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की बढ़ सकती है मुश्किलें
दिल्ली के आबकरी नीति को लेकर पहले से ही सरकारी एजेंसी के रडार पर में फंसे दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की परेशानियां बढ़ सकती हैं.दिल्ली के कारोबारी औऱ रेस्टोरेंट इंडसट्रीज के जाने माने नाम दिनेश अरोड़ा की सरकारी गवाह बनने की याचिका को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंजूरी दे दी है.
सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक दिनेश अरोड़ा के सरकारी गवाह बनने के बाद सीबीआई जल्द ही उनका बयान दर्ज कर सकती है. दिनेश अरोड़ा की तरफ से राउज एवेन्यू कोर्ट में जो याचिका डाली गई थी उसमें कहा गया है कि शराब घोटाले को लेकर वो सबकुछ बताने के लिए तैयार हैं. मामले से जुड़े सारे फैक्ट्स अदालत के सामने रखने के लिए तैयार हैं. अरोड़ा ने अपनी याचिका मे ये भी साफ किया है कि सरकारी गवाह बनने के लिए उनपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है और न ही सीबीआई या किसी और ने उन्हें ऐसा करने के लिए धमकाया है.