Sunday, July 6, 2025

दिल्ली में साबरमती जैसी खूबसूरत रिवर-फ्रंट बनेगा, जानें क्या-क्या सुविधाएं होंगी उपलब्ध

- Advertisement -

दिल्लीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राजधानी को जल्द ही अपना पहला अत्याधुनिक रिवर फ्रंट मिलने वाला है. यमुना नदी के किनारे 25 हेक्टयर में बनने वाले इस रिवर फ्रंट को पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक प्रमुख आकर्षण केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. इसे दिल्ली सरकार और दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) से हरी झंडी मिल गई है. इसे अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर बनाया जाएगा.

दरअसल, हरियाणा से दिल्ली में आने वाली यमुना नदी यहां कुल 52 किलोमीटर की यात्रा करती है. वर्तमान में इसकी हालत बेहद खराब है. इसमें करीब 22 नाले सीधे गिरते हैं. इन्हें बंद करने और वजीराबाद से ओखला बैराज तक यमुना के 22 किलोमीटर के बहाव क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है. इसी कड़ी में सराय काले खां में मिलेनियम डिपो के पास रिवर फ्रंट को तैयार करने की योजना है.

25 हेक्टेयर में बनने वाले रिवर फ्रंट में क्या होगा खास?

  • वॉकिंग और साइक्लिंग ट्रैक: नदी के किनारे लंबा वॉकिंग और साइक्लिंग ट्रैक बनाया जाएगा, जहां लोग सैर-सपाटा और फिटनेस एक्टिविटीज़ कर सकेंगे.
  • बोटिंग और वॉटर स्पोर्ट्स: इस रिवर फ्रंट पर बोटिंग, कयाकिंग और अन्य जल क्रीड़ा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. तीन नए जलाशय और वेटलैंड्स विकसित किए जाएंगे, जो नदी के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करेंगे और भूजल स्तर को बढ़ाने में मदद करेंगे.
  • ओपन थिएटर और सांस्कृतिक स्थल: यहां एक ओपन थिएटर भी बनाया जाएगा, जहां सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
  • हरी-भरी ग्रीन बेल्ट: पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पूरे रिवर फ्रंट को हरियाली से सजाया जाएगा. कई तरह के पौधे और फूल लगाए जाएंगे. हरा-भरा बफर जोन, बायोडायवर्सिटी पार्क भी बनेंगे.
  • फूड कोर्ट और कैफे: स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों के लिए फूड कोर्ट और कैफे बनाए जाएंगे, जहां लोग परिवार के साथ आनंद ले सकेंगे.
  • योग और मेडिटेशन ज़ोन: यहां योग और ध्यान के लिए एक अलग ज़ोन तैयार किया जाएगा, जिससे लोग मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें.
  • बच्चों के लिए प्ले एरिया: छोटे बच्चों के लिए विशेष रूप से प्ले ज़ोन बनाया जाएगा, जहां वे खेलकूद का आनंद ले सकेंगे.
  • स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग और सिक्योरिटी: पूरे क्षेत्र को स्मार्ट स्ट्रीट लाइट्स और हाई-टेक सुरक्षा कैमरों से लैस किया जाएगा.
  • इको-फ्रेंडली डिजाइन: इस रिवर फ्रंट का डिज़ाइन पूरी तरह इको-फ्रेंडली होगा, जिसमें वर्षा जल संचयन और अपशिष्ट प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा.
  • पब्लिक प्लाजा और व्यू पॉइंट्स: यहां कई व्यू पॉइंट्स बनाए जाएंगे, जहां से लोग यमुना नदी का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे.

यह रिवर फ्रंट मिलेनियम बस डिपो के पास बनाया जाएगा और इसका डिजाइन तैयार कर लिया गया है. इस परियोजना के पहले चरण में असिता ईस्ट और बंसेरा जैसे क्षेत्रों को पहले ही जनता के लिए खोल दिया गया है. बंसेरा में 15,000 बांस के पौधे लगाए गए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news