Monday, July 7, 2025

अग्रिम जमानत के लिए कुणाल कामरा पहुंचे हाईकोर्ट, कहा जान का खतरा है…

- Advertisement -

Kunal Kamra : कॉमेडियन कुणाल कामरा को एक तरफ मुंबई पुलिस समन पर समन भेज रही है ,वहीं उन्हे धमकियां मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. कामरा को धमकी देने वालो में एक नया नाम महाराष्ट्र सरकार के मंत्री शंभूराज देसाई का जुड़ गया है. शंभूराज ने कामरा को धमकी देते हुए कहा है कि उसकी हरकतें अब हद से बाहर हो गई है. अभी पानी सिर के ऊपर से चला गया है.एक बार तो हमने उसको उसके स्टूडियो में जाकर प्रसाद उसे दिया था. अब समय आ गया है कि हम शिवसैनिक उसे शिवसेना की भाषा में जवाब दें. शंभूराज देसाई का कहना है वो मंत्री बाद में हैं लेकिन पहले एक शिवसैनिक पहले हैं.शिवसैनिकों की शहनशीलता समाप्त हो गई है और अब शिवसैनिक कुणाल कामरा को अपनी भाषा में जवाब देंगे.

Kunal Kamra पहुंचे हाईकोर्ट, चीफ जस्टिस करेंगे सुनवाई  

ऐसी धमकियां को देखते हुए कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने लिए अग्रिम जमानत की याचिका लगाई है.कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट में ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई है और तत्काल सुनवा ईकी अपील है. कामरा की अपील पर मद्रास हाइकोर्ट में आज यानी  शुक्रवार को ही  दोपहर 2 बजे सुनवाई हो सकती है.

मुंबई जाउंगा को गिरफ्तार हो जाउंगा – कुणाल कामरा 

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने पिछले दिनों हुए विवाद के बाद अपनी जान को खतरा बताया है. कामरा ने अपनी याचिका में लिखा है कि मैं विल्लुपुरम ,तमिलनाडु का रहने वाला हूं. अगर मुंबई वापस आऊंगा तो मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा साथ ही  शिवसेना कार्यकर्ताओं से मेरी जान को खतरा है. इसलिए मुझे ट्रांजिट अग्रिम जमानत दी जाये.कुणाल कामरा के मामले की सुनवाई मद्रास हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की कोर्ट में होगी.

कुणाल कामरा का मामला क्या है ?

ये सारा मामला तब शुरु हुआ है जब कुणाल कामरा ने अपने एक शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर मजाकिया अंदाज में तीखी टिपप्णी की थी. कामरा ने बिना किसी का नाम लिये डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लिए गद्दार और पीएम मोदी के लिए तानाशाह जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. अब महाराष्ट्र में शिवसेना के कर्ताक्ताओं के साथ मंत्री तक कुणाल कामरा को जानलेवा धमकियां दे रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news