Saturday, November 15, 2025

राशिद और अरशद की गलती ने गुजरात टाइटंस को 41 रन का कराया नुकसान

- Advertisement -

GT vs PBKS: IPL जैसे टूर्नामेंट में सिर्फ एक गलती आपको कितनी महंगी पड़ सकती है. इसका सबूत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिला. गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में एक ऐसी गलती की जिसकी वजह से उनकी टीम पर 41 रनों की पेनल्टी लग गई. दरअसल गुजरात टाइटंस के दो खिलाड़ी राशिद खान और अरशद खान ने मिलकर एक ऐसा कैच टपका दिया जो गुजरात के लिए आफत का सबब बना. ये कैच किसी और का नहीं बल्कि पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्य का छूटा था. जिन्होंने जीवनदान मिलने के बाद गुजरात के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई कर दी.

सिर्फ 6 रन पर छूटा प्रियांश आर्य का कैच
प्रियांश आर्य जब 6 रन पर खेल रहे थे तो उन्होंने कागिसो रबाडा की गेंद पर कैच उठाया था. लेकिन अरशद खान और राशिद खान दोनों इस कैच को लपक नहीं पाए. इसके बाद प्रियांश आर्य ने 41 रन और बना दिए. प्रियांश ने 23 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 2 छक्के और 7 चौके निकले. गुजरात के खिलाड़ी कैच लपक लेते तो उनकी टीम को ये अतिरिक्त 41 रन नहीं झेलने पड़ते.

प्रियांश आर्य का डेब्यू
प्रियांश आर्य का ये डेब्यू मैच था और उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में जोरदार बल्लेबाजी की. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज विस्फोटक बैटिंग के लिए जाना जाता है और उन्होंने किया भी ऐसा ही. उन्होंने 204 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए.

अय्यर ने दिखाया दम
प्रियांश आर्य आउट हो गए लेकिन इसके बाद पंजाब किंग्स के कप्तान ने अपना कमाल दिखाया. श्रेयस अय्यर ने पंजाब के लिए खेलते हुए पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने महज 27 गेंदों में हाफसेंचुरी पूरी की. गुजरात के स्पिनर्स के खिलाफ अय्यर ने छक्कों की बारिश कर दी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news