Sunday, July 6, 2025

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईएमएस विभाग में समर प्लेसमेंट शुरू

- Advertisement -

इंदौर: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के तक्षशिला परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) ने पहली बार समर प्लेसमेंट शुरू किया है। इंटर्नशिप के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों ने 16 छात्रों का चयन किया है। इन छात्रों को 15 से 20 हजार रुपए का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। यह इंटर्नशिप 6 से 8 सप्ताह की होगी, जो छात्र बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्हें कंपनियों से जॉब ऑफर भी मिल सकते हैं।

आईएमएस ने शुरू किया अनूठा प्रयोग

आईआईएम जैसे बड़े संस्थान पहले से ही समर प्लेसमेंट पर काम कर रहे हैं, लेकिन डीएवीवी के शिक्षण विभागों में छात्र अब तक अपने स्तर पर इंटर्नशिप करते थे। इस बार आईएमएस ने अपने स्तर पर योजना बनाकर 40 से अधिक कंपनियों को कैंपस में आमंत्रित किया है। आईएमएस निदेशक डॉ. दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि यह अनूठा प्रयोग है, जिसके तहत एमबीए छात्रों के लिए समर प्लेसमेंट शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इंटर्नशिप करने के इच्छुक सभी छात्रों को यह अवसर मिले।

आईएमएस में एमबीए की विभिन्न विशेषज्ञताएं

आईएमएस विभाग में एमबीए की कई विशेषज्ञताएं उपलब्ध हैं, जिनमें वित्तीय प्रशासन, विपणन प्रबंधन, मानव संसाधन, ई-कॉमर्स (एकीकृत और पीजी), विदेश व्यापार और अन्य शामिल हैं। यहां कोर एमबीए की सुविधा भी है। वर्तमान में आईएमएस में 2200 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं। यूजी और पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश यहां सीयूईटी के माध्यम से होता है। पिछले तीन वर्षों की सीयूईटी रैंकिंग में आईएमएस के दो पाठ्यक्रम छात्रों की पसंद में पहले और दूसरे स्थान पर रहे हैं। सीआईएमईटी रैंकिंग में भी आईएमएस का कोर एमबीए राज्य में शीर्ष 3 में शामिल है।

छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ

इस पहल से आईएमएस के छात्रों को काफी लाभ होगा। उन्हें इंटर्नशिप के लिए अलग-अलग कंपनियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि कंपनियां कैंपस में ही चयन प्रक्रिया के तहत उन्हें मौका देंगी। साथ ही पहली बार उन्हें वजीफा भी मिलेगा। छात्र इंटर्नशिप के दौरान अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उन्हें उसी कंपनी में नौकरी का अवसर मिल सकता है। इस इंटर्नशिप का अनुभव और प्रमाण पत्र भविष्य में अंतिम प्लेसमेंट के दौरान भी उनके लिए फायदेमंद साबित होगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news