Sunday, July 6, 2025

भावना मर्डर केस: विदेश भागने की फिराक में आरोपी, पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस

- Advertisement -

इंदौर: इंदौर के भावना सिंह गोलीकांड मामले में पुलिस ने आरोपियों के लिए लुकआउट नोटिस जारी करने के लिए पत्र लिखा है. पुलिस को शक है कि वे विदेश भागने की फिराक में हैं. उनकी तलाश में एक टीम मप्र, दो राजस्थान और उत्तर प्रदेश गई हैं. पुलिस जब आरोपियों के घर पहुंची तो पता चला कि वे अपने परिवार के साथ फरार हो गए हैं। मालूम हो कि गुरुवार रात ग्वालियर निवासी भावना (28) को गोली मारने के मामले में पुलिस मुख्य आरोपी आशु यादव, मुकुल यादव और एक महिला साथी की तलाश कर रही है। जांच में पता चला कि आरोपियों ने भागने के लिए अलग-अलग रास्तों का इस्तेमाल किया। भावना घटना से एक दिन पहले मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करने ग्वालियर से इंदौर आई थी।आशु और भावना के एक कॉमन फ्रेंड ने उसे गुरुवार रात महालक्ष्मी नगर स्थित एक घर पर बुलाया था. भावना की आंख के पास गोली लगने पर आरोपी उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गए। 

दूर से मारी गोली

डीसीपी विश्वकर्मा के अनुसार पुलिस जांच में पता चला है कि भावना को आत्महत्या के प्रयास में नहीं, बल्कि दूर से गोली मारी गई है। अगर गोली नजदीक से मारी जाती तो शरीर पर जलने के निशान होते, लेकिन भावना के चेहरे पर ऐसा कोई निशान नहीं मिला। इससे साफ है कि गोली किसी और ने मारी है। गोली सीधी निकली। खुद को गोली मारने पर गोली टेढ़ी लगती है। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद हो गए। 

पुलिस को चकमा देकर भागे आरोपी

डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी देवास होते हुए उज्जैन पहुंचे और फिर इंदौर आकर कार को भवंस स्कूल के पास छोड़ दिया। इसके बाद कैब से भोपाल पहुंचे और वहां से ट्रेन से कहीं और चले गए। पुलिस को चकमा देने के लिए उन्होंने कार, कैब और बस का इस्तेमाल किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के लिए पत्र लिखा है, ताकि वे देश छोड़कर भाग न सकें।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news